नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है. अमरिंदर सिंह  के चीफ़ प्रिंसिपल सेक्रेटेरी सुरेश कुमार की नियुक्ति को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है. सुरेश कुमार 1983 बैच के आईएएस अफसर हैं और उन्हें अमरिंदर सिंह बहुत ही भरोसेमंद मानते हैं.


अमरिंदर ने सीएम बनते ही उनको सीएमओ में चीफ़ प्रिंसिपल सेक्रेटेरी नियुक्त किया था.


सुरेश कुमार को कैबिनेट रैंक दिया गया था और वो प्रशासनिक मामलों के बॉस थे.  सरकार में सबसे ताक़तवर अफ़सर थे. उनकी नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में PIL दाख़िल हुई थी उस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सुरेश कुमार की नियुक्ति को आज रद्द किया.


हाई कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए कहा कि रिटायर्ड अधिकारी को चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के बराबर का दर्जा नहीं दिया जा सकता है. ऐसे गलत परंपरा बन जाएगी.


बता दें कि सुरेश कुमार बादल सरकार में रिटायर हो गए थे. अमरिंदर सिंह ने शपथ लेते ही उन्हें नियुक्त किया. इससे पहले अमरिंदर सिंह के 2002 से 2007 के कार्यकाल में भी सुरेश कुमार उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं. अब पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी नियुक्ति को रद्द कर दी है.