एक्सप्लोरर

फिर लौट रहा कोरोना: देश में 58% मामले महाराष्ट्र से, पंजाब में रद्द हुई परीक्षाएं, जानें अन्य राज्यों का हाल

भारत में कोरोना के कुल 2 लाख 19 हजार 2 सौ 62 कैस हैं, महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1 लाख 27 हजार 4 सौ 80 केस हैं. मतलब देश में कोरोना के 58 फीसद मामले महाराष्ट्र से ही हैं. आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना की लड़ाई महाराष्ट्र में बेहद कमजोर हो रही है. महाराष्ट्र के 5 जिलों में हालत बद से बदतर होती जा रही है.

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. देश में एक महीने के भीतर कोरोना के नए मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. कोरोना के इन बढ़ते मामलों के पीछे सबसे बड़ा कारण लापरवाही माना जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के उपायों का पालन करने में लापरवाही के कारण संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हर्षवर्धन ने कहा कि 80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्य से हैं.

पिछले पांच दिनों से बढ़ रहे एक्टिव मरीज भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए. इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे. देश में पिछले पांच दिनों से उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

अभी कुल 2,19,262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93  प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

सबसे ज्यादा परेशान करने वाले आंकड़े महाराष्ट्र से देश में कोरोना की इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा परेशान करने वाले आंकड़े महाराष्ट्र से आ रहे हैं. भारत में कोरोना के कुल 2 लाख 19 हजार 2 सौ 62 केस हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 1 लाख 27 हजार 4 सौ 80 केस हैं. मतलब देश में कोरोना के 58 फीसद मामले महाराष्ट्र से ही हैं. आंकड़े बताते हैं कि देश में कोरोना की लड़ाई महाराष्ट्र में बेहद कमजोर हो रही है. महाराष्ट्र के 5 जिलों में हालत बद से बदतर होती जा रही है. पुणे में 25,673, नागपुर में 16,964, मुंबई में 12,535, ठाणे में 12,332 और नासिक में 7,688 केस हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15,051 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 48 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई. मुंबई शहर में संक्रमण के 1,713 नए मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 1,122, औरंगाबाद शहर में 657, नागपुर शहर में 2,094, नासिक शहर में 671 मामले आए.

पंजाब में लगातार बढ़ रहे मामले, परीक्षाएं टलीं पंजाब में हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है. पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,501 नए मामले सामने आए , जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,97,755 तक पहुंच गई. लगातार बढ़ते मामलों के चलते पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को राज्य में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाओं को एक महीने के लिए टालने की घोषणा की.

पीएसईबी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं अब नौ अप्रैल के बजाय चार मई से शुरू होंगी. 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी, जो पहले 22 मार्च से शुरू होनी थीं. 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मई को समाप्त होंगी. पीएसईबी नियंत्रक (परीक्षा) जनक राज के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की तीन घंटे की परीक्षा क्रमशः 10 बजे और दोपहर दो बजे शुरू होगी.

मध्य प्रदेश में नाईट कर्फ्यू की चर्चा, जल्दी खत्म हो सकता है विधानसभा सत्र एमपी में कोरोना की दस्तक के बाद नाईट कर्फ्यू की चर्चा तेज हो गई है. एमपी विधानसभा में अब तक 5 विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, विधानसभा के 4 मार्शल भी कोरोना की चपेट में आ गए. रविवार को भोपाल में कोरोना के 241 मरीज मिले, जबकि पूरे मध्य प्रदेश में 743 मामले सामने आए. भोपाल में दोबारा नाईट कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है. वहीं विधानसभा में कोरोना की दस्तक को देखते हुए छब्बीस मार्च तक चलने वाले सत्र को भी पहले खत्म किया जा सकता है.

दिल्ली- लगातार चौथे दिन रोजाना 400 से अधिक संक्रमण के मामले दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 368 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 0.59 फीसदी पर रही. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. रविवार को लगातार चौथे दिन रोजाना 400 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए थे. दिल्ली में शनिवार को संक्रमण के 419 जबकि रविवार को 407 नए मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के तीन और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 10,944 तक पहुंच गई. इसके मुताबिक, इसी अवधि में सामने आए संक्रमण के नए मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,44,064 हो गई. वहीं, अब तक करीब 6.30 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 2,321 मरीज उपचाराधीन हैं.

जानिए अन्य राज्यों का हाल... कर्नाटक- बेंगलुरु में सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक में कोविड-19 के 932 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से सात और लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.61 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,397 हो गई. राज्य में आज 429 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. बेंगलुरु शहर में सबसे अधिक 550 मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,61,204 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 12,397 लोगों की मौत हुई है और 9,39,928 लोग ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में वर्तमान में 8,860 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 8,735 रोगियों की हालत स्थिर है.

छत्तीसगढ़- 645 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 645 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,17,974 हो गई है. राज्य में सोमवार को 35 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 645 मामले आए हैं.

इनमें रायपुर जिले से 203, दुर्ग से 154, राजनांदगांव से 33, बालोद से छह, बेमेतरा से 11, धमतरी से 16, बलौदाबाजार से 13, महासमुंद से 19, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से 50, रायगढ़ से 13, कोरबा से नौ, जांजगीर—चांपा से 21, मुंगेली से चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से 39, कोरिया से 12, सूरजपुर से 18, बलरामपुर से दो, जशपुर से सात, बस्तर से एक, दंतेवाड़ा से एक, कांकेर से सात, नारायणपुर से दो और अन्य राज्य से एक है.

यह भी पढ़ें- एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगने के बाद के सामने आई खून के थक्के जमने की शिकायत, प्रमुख यूरोपीय देशों ने इस्तेमाल पर लगाई रोक abp Opinion Poll: सीएम के तौर पर 52% लोगों की पसंद बनीं ममता बनर्जी, इतने फीसदी लोगों ने शुभेंदु अधिकारी का लिया नाम
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Earthquake in Delhi-NCR: आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
इस देश में अचानक क्यों बढ़ गए अंडों के दाम, एक दर्जन की कीमत 860 रुपये
इस देश में अचानक क्यों बढ़ गए अंडों के दाम, एक दर्जन की कीमत 860 रुपये
Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
DC W vs RCB W: दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL 2025 का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi New CM: दिल्ली सरकार के गठन पर आज बड़ी बैठक, शपथग्रहण की तारीख, समय और जगह होगी तय | Beaking |ABP NEWSBihar Breaking: बिहार के जमुई में बवाल, दो गुंटों में जमकर चले ईंट-पत्थर, इंटरनेट बंद | ABP NewsNew Delhi Stampede: स्टेशन पर भगदड़ के बाद बंद हुआ प्लेटफॉर्म टिकट | Breaking News | ABP NEWSहर घर में Leprosy Tests? | Tamil Nude | Leprosy | Health live

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Earthquake in Delhi-NCR: आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
आखिर दिल्ली-NCR में क्यों आते हैं इतने भूकंप? लुटियंस जोन, IGI एयरपोर्ट समेत ये इलाके खतरनाक
इस देश में अचानक क्यों बढ़ गए अंडों के दाम, एक दर्जन की कीमत 860 रुपये
इस देश में अचानक क्यों बढ़ गए अंडों के दाम, एक दर्जन की कीमत 860 रुपये
Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, उप मुख्य पार्षद समेत कई लोग घायल
DC W vs RCB W: दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL 2025 का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
दिल्ली-बैंगलोर के बीच WPL का चौथा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन्हें मिल सकती है जगह
प्रतीक बब्बर ने न्यूली वेड वाइफ के लिए गाया गाना, पति की बाहों में डांस करती दिखीं प्रिया
प्रतीक बब्बर ने न्यूली वेड वाइफ के लिए गाया गाना, पति की बाहों में डांस करती दिखीं प्रिया
Viral Video: कुंभ जाने से पहले ही मिल गया प्रसाद! ट्रेन का शीशा तोड़ रहे शख्स की पुलिस ने की कुटाई, वीडियो वायरल
कुंभ जाने से पहले ही मिल गया प्रसाद! ट्रेन का शीशा तोड़ रहे शख्स की पुलिस ने की कुटाई, वीडियो वायरल
दबाकर खा रहे डिप्रेशन की दवा तो हो जाएं सावधान, दावा- हीरोइन से भी खतरनाक है इसका असर
दबाकर खा रहे डिप्रेशन की दवा तो हो जाएं सावधान, जानें ये कितना खतरनाक
इंसान है या रोबोट? हाथों के बल पूरा पहाड़ चढ़ गया ये शख्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
इंसान है या रोबोट? हाथों के बल पूरा पहाड़ चढ़ गया ये शख्स, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.