(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सर्वे: बंगाल में दीदी, असम में NDA, TN में कांग्रेस गठबंधन, जानें- 5 राज्यों में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान
विधानसभा चुनाव सर्वे: सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और असम में बीजपी नीत एनडीए अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे. वहीं, तमिलनाडु में इस बार बाजी कांग्रेस गठबंधन के हाथ लग सकती है. जानिए इन पांचों राज्यों में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
विधानसभा चुनाव सर्वे: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. ये राज्य हैं पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी. सभी राज्यों में इस बार सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच कांटे की टक्कर है. इन राज्यों में हर पार्टी के अपने-अपने जीत के दावे हैं. इस बीच सी-वोटर के सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और असम में बीजपी नीत एनडीए अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे. वहीं, तमिलनाडु में इस बार बाजी कांग्रेस गठबंधन के हाथ लग सकती है. जानिए इन पांचों राज्यों में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं. पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
क्या कहता है सर्वे-
- तृणमूल कांग्रेस- 154 सीटें
- बीजेपी- 107 सीटें
- लेफ्ट-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन- 33 सीटें
तमिलनाडु
तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
क्या कहता है सर्वे-
- कांग्रेस नीत यूपीए- 158 सीटें
- बीजेपी नीत एनडीए- 65 सीटें
- अन्य- 11 सीटें
केरल
केरल की सभी 140 सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
क्या कहता है सर्वे-
- एलडीएफ- 82 सीटें
- यूडीएफ- 56 सीटें
- बीजेपी- 1 सीट
- अन्य- 1 सीट
असम
असम की 126 सीटों के लिए 27 मार्च को पहले चरण में 47 सीटों पर, 1 अप्रैल को दूसरे चरण में 39 सीटों पर और 6 अप्रैल को तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. 2 मई को चुनावों के नतीजे घोषित होंगे.
क्या कहता है सर्वे-
- बीजेपी नीत एनडीए- 67 सीटें
- कांग्रेस नीत यूपीए- 57 सीटें
- अन्य- 2 सीटें
पुद्दुचेरी
पुद्दुचेरी की सभी 33 सीटों पर एक ही चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
क्या कहता है सर्वे-
- बीजेपी नीत एनडीए- 18 सीटें
- कांग्रेस नीत यूपीए- 12 सीटे
बंगाल को लेकर एबीपी न्यूज़ का सर्वे क्या कहता है?
वोटिंग से 19 दिन पहले एबीपी न्यूज ने पश्चिम बंगाल का ओपिनियन पोल किया है. हमारे चैनल के लिए ये ओपिनियन पोल सीएनक्स ने किया है. सर्वे में टीएमसी को 154 से 164 सीटों के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी 102 से 112 सीटों के साथ राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन के खाते में सिर्फ 22 से 30 सीटें जाने की संभावना है. तो वहीं अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जाती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें-
West Bengal Opinion Poll: जानें, पश्चिम बंगाल चुनाव में कौन है जनता का सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार
किसान आंदोलन: ब्रिटिश संसद में चर्चा पर भारत का एतराज, कहा- बहस में एकतरफा और झूठे तथ्य रखे गए