ABP C Voter Survey On Atiq Ahmed Killed: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में गोली मारकर हत्या की गई थी. इस दोहरे हत्याकांड को पुलिस की मौजूदगी में कैमरे के सामने अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड से दो दिन पहले ही पुलिस एनकाउंटर में अतीक का बेटा असद मारा गया था. अतीक की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद यूपी का सियासी माहौल गर्माया हुआ है.
विपक्षी नेता लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने यूपी में सर्वे किया है. सी वोटर ने इस सर्वे में यूपी की जनता से सवाल किया कि अतीक की हत्या की वजह क्या मानते हैं? इस पर लोगों ने जो जवाब दिए वो बेहद चौंकाने वाले हैं.
सर्वे में मिले चौंकाने वाले जवाब
सर्वे में शामिल होने वाले 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज खुलने के डर के कारण ये हत्या की गई. 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि सरकार को बदनाम करने की मंशा से हत्या की गई. 19 प्रतिशत लोगों ने इसे गैंगवार बताया. जबकि 8 प्रतिशत लोगों ने इसे आपसी रंजिश करार दिया. 17 प्रतिशत लोगों ने कहा पता नहीं.
अतीक की हत्या की वजह क्या मानते हैं?
आपसी रंजिश-8%
गैंगवार-19%
राज खुलने का डर-29%
सरकार को बदनाम करने की मंशा-27%
पता नहीं-17%
क्या हत्या पुलिस की नाकामी?
सर्वे में एक और सवाल किया गया कि अतीक की हत्या क्या पुलिस की नाकामी है? इस पर 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हां ये पुलिस की नाकामी है. जबकि 33 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया. 32 प्रतिशत लोगों ने पता नहीं कहा.
अतीक अहमद की हत्या और उसके बेटे असद के एनकाउंटर के बाद ये त्वरित सर्वे किया है. सी वोटर के इस सर्वे में 1892 लोगों की राय ली गई है. सर्वे कल और आज किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-