Survey on Coronavirus: देश के 50 फीसदी लोगों ने कहा- हमें कोरोना से कोई डर नहीं, जानिए संक्रमण पर जनता की राय
पिछले साल अगस्त में 43 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण को एक खतरा मानते थे. देश में उस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ था.देश में पिछले 153 दिनों बाद पहली बार एक दिन में संक्रमण के 53 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.
Survey on Coronavirus: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है, जो बेहद खतरनाक है. आज देश में पिछले 153 दिनों बाद पहली बार एक दिन में संक्रमण के 53 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश ने कई जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन भी लगा दिया है. देश में अबतक कोरोना वायरस से एक लाख 60 हजार 692 लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. एबीपी न्यूज़ ने देश की जनता से कोरोना वायरस को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की है. लेकिन जो आंकड़े सामने आए हैं, वह चौंकाने वाले हैं.
सर्वे में क्या सामने आया?
पिछले साल अगस्त में 43 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण को एक खतरा मानते थे. देश में उस वक्त लॉकडाउन लगा हुआ था. लेकिन वर्तमान में सिर्फ 19.8 फीसदी लोग ही मानते हैं कि उन्हें संक्रमण की चपेट में आने का डर है. बड़ी बात यह है कि सर्वे में 49.5 फीसदी लोगों ने कोरोना संक्रमण के किसी भी डर से साफ इनकार किया है.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है?
- कुल मामले- एक करोड़ 17 लाख 87 हजार 534
- कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 12 लाख 31 हजार 650
- कुल एक्टिव केस- तीन लाख 95 हजार 192
- कुल मौत- एक लाख 60 हजार 692
- कुल टीकाकरण- 5 करोड़ 31 लाख 45 हजार 709 डोज दी गईं
यह भी पढ़ें-
किसानों का एलान कल होगा भारत बंद, जानें- क्या खुला रहेगा और क्या बंद