Survey on PM Modi Security Breach: पंजाब (Punjab) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सुरक्षा में जिस तरह सेंध लगी और जिस तरह पीएम मोदी का काफिला करीब 20 मिनट तक फंसा रहा, उसे लेकर पंजाब सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ लोग इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग साजिश का हिस्सा मान रहे हैं. एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर लोगों से पूछा कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक साजिश है या फिर सियासत? इस सवाल पर लोगों ने चौंकाने वाले जवाब दिए जानिए.
लोगों ने क्या जवाब दिए?
- सुरक्षा में चूक साजिश है- 55 फीसदी
- सुरक्षा में चूक सियासत है- 44 फीसदी
- साजिश और सियासत दोनों हैं- 1 फीसदी
फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे पीएम मोदी
बता दें कि चुनावी राज्य पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त ‘‘गंभीर चूक’’ की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट गए. वह ना तो किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही दो साल के बाद राज्य में अपनी पहली रैली को संबोधित कर सके.
गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट
इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से इस चूक के लिए रिपोर्ट मांगी है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को कहा है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी.