Best Tourist Place of India: सर्वे में खुलासा- गोवा है भारतीय पर्यटकों का पसंदीदा पर्यटन स्थल, जानिए दूसरे नंबर पर कौनसा शहर है
Oyo Survey: सर्वे में 61 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे घरेलू गंतव्यों पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे. वहीं 25 प्रतिशत ने कहा था कि वे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करना चाहेंगे.
Best Tourist Place of India: इस साल भारतीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों की बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों पर जाना पसंद करेंगे. इनमें गोवा भारतीय यात्रियों के लिए सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है. ओयो ट्रैवलोपीडिया के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है. सर्वे के अनुसार, गोवा के बाद भारतीयों का दूसरा पसंदीदा स्थान मनाली है. ओयो ट्रैवलोपीडिया ओयो का वार्षिक उपभोक्ता सर्वे है. इसमें ओयो के प्रयोगकर्ताओं के बीच उनकी यात्रा के पसंदीदा स्थलों की जानकारी ली जाती है.
सर्वे में 61 प्रतिशत भारतीयों ने कहा कि वे घरेलू गंतव्यों पर छुट्टियां बिताने जाना चाहेंगे. वहीं 25 प्रतिशत ने कहा था कि वे घरेलू के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थलों की यात्रा भी करना चाहेंगे. हालांकि भारतीय यात्रा को लेकर रोमांचित हैं, लेकिन महामारी के बीच सुरक्षा अब भी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. 80 प्रतिशत लोगों ने कहा कि सुरक्षा उनके लिए चिंता का विषय है. हालांकि, इसके साथ ही उनका मानना है कि टीके की बूस्टर खुराक से यात्रा की उम्मीदें बेहतर होंगी.
जहां तक पसंदीदा पर्यटक स्थलों की बात है तो देश में गोवा पहले स्थान पर रहा है. एक-तिहाई लोगों ने कहा कि वे गोवा जाना चाहेंगे. उसके बाद क्रमश: मनाली, दुबई, शिमला और केरल का नंबर आता है. ओयो ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की बात की जाए, तो भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड जाना चाहेंगे.
सर्वे में शामिल 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने जीवनसाथी के साथ यात्रा पर जाना चाहेंगे. 19 प्रतिशत का कहना था कि वे अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताना पसंद करेंगे. वहीं 12 प्रतिशत ने अकेले यात्रा पर जाने की इच्छा जताई.