Western Railways: यात्रियों को उनकी मंजिल तक ले जाने वाली ट्रेन में अक्सर हैरतअंगेज खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर बुधवार को आई जब एक महिला ने ट्रेन के अंदर ही बच्चे को जन्म दिया. पश्चिम रेलवे ने बुधवार सुबह ट्वीट करके ट्रेन में बच्चे के जन्म की जानकारी दी, हालांकि यह घटना मंगलवार की है.


दरअसल, जोधपुर जाने वाली सूर्यनगरी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला ने ट्रेन के अंदर एक बच्ची को जन्म दिया. मंगलवार को जब मुंबई से राजस्थान के फालना जा रही सूर्यनगरी एक्सप्रेस में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला यात्रियों की मदद से बच्चे की सकुशल डिलीवरी करवाई गई. इस बीच ट्रेन में सवार टीटीई ने घटना की जानकारी सूरत स्टेशन अधीक्षक को दी.


ट्रेन में गूंजी किलकारी


पश्चिम रेलवे ने नवजात बच्चे की दो तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ''ट्रेन में गूंजी किलकारी. सूर्यनगरी एक्सप्रेस में दिनांक 21.02.2023 को मुंबई से फालना सफर कर रही एक महिला यात्री को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. ऑन बोर्ड टीटीई ने तुरंत इसकी सूचना सूरत स्टेशन अधीक्षक को दी तथा महिला यात्रियों की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.'' जब वे सूरत पहुंचे, तो रेलवे अधिकारियों ने एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की. मां और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. दोनों बेहतर हैं. 






डॉक्टरों की‌ टीम ने अटेंड किया


पश्चिम रेलवे ने अपने ट्वीट में आगे कहा, "अगले स्टेशन सूरत पहुंचते ही डॉक्टरों की‌ टीम ने उन्हें अटेंड किया और महिला और नवजात शिशु की बेहतर देखभाल के लिए उन्हें अस्पताल भेज दिया. मां और नवजात शिशु पूरी तरह से  स्वस्थ्य हैं. महिला के पति ने इस त्वरित सहायता एवं देखभाल के लिए रेलवे टीम का आभार प्रकट किया है."


बता दें कि पिछले साल सितंबर में, एक मेडिकल की छात्रा ने सिकंदराबाद दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते समय एक महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की थी. श्रीकाकुलम की रहने वाली गर्भवती महिला को यात्रा के दौरान तब प्रसव पीड़ा हुई थी जब वह अनकापल्ली स्टेशन पहुंचने वाली थी. यह देखने के बाद उसी कोच में सफर कर रही मेडिकल छात्रा ने गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की.


यह भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol Row: 'अटल बिहारी बाजपेयी के समय ऐसा कभी नहीं हुआ', उद्धव गुट से शिवसेना छिनने पर जानें क्या कुछ बोले शरद पवार?