नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. एससी के इस फैसले के बाद बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी ने कहा, "न्याय का रास्ता कठिन होता है, लेकिन न्यायोचित तरीके से न्याय पाया जा सकता है और अगर न्याय ही आपका लक्ष्य है तो रास्ता न्यायोचित ही होना चाहिए." विनय तिवारी वहीं अधिकारी हैं, जिन्हें केस की जांच के लिए मुंबई भेजा गया था, फिर उन्‍हें वहां क्‍वॉरंटीन कर दिया गया था.


विनय तिवारी ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, "जो हुआ वो अच्छा हुआ, जो होगा वो भी बहुत अच्छा ही होगा। सदैव आशान्वित रहना ही जीवन है."





सुशांत सिंह केस में सीबीआई की एसआईटी टीम आज मुंबई पहुंचेगी. सीबीआई की एसआईटी टीम से कोऑर्डिनेशन के लिए मुंबई पुलिस ने डीसीपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है. मुंबई पुलिस ने डीसीपी अभिषेक मुखे को सीबीआई की एसआईटी टीम के साथ कोऑर्डिनेशन के लिए नियुक्त किया गया है.


14 जून को फंदे से लटके पाए गए थे सुशांत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. इसके बाद मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई है और सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं. इस एफआईआर को ही रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.


ये भी पढ़ें-
सुशांत केस की जांच CBI को सौंपे जाने पर शरद पवार ने कसा तंज, कहा- आशा है दाभोलकर की जांच जैसा परिणाम न हो
Sushant Singh Rajput मामले में बिहार से महाराष्ट्र तक सियासत गर्म