Sushant Case Investigation Live Updates: रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है NCB
SSR Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में संदिग्ध रिया चक्रवर्ती फिलहाल ड्रग्स कनेक्शन के मामले में एनसीबी की पूछताछ के दायरे में हैं, आज लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ हो रही है. उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पहले ही 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच की पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें-
LIVE
Background
SSR Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में ड्रग्स कनेक्शन निकला है जिसकी जड़ें दूर-दूर तक फैली नजर आ रही हैं. सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रहा है. कल यानी रविवार को रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की और आज भी कल की ही तरह रिया से पूछताछ होगी और इसके लिए उन्हें समन किया गया है.
बता दें कि रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें एनसीबी की रिमांड में 9 सितंबर तक रहना होगा. इस दौरान कई और ड्रग पेडलर्स की भी गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं दीपेश सावंत जिसे पहले सरकारी गवाह बनाने की बात हो रही थी, उसे भी 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में भेजा गया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में तीन जांच एजेंसिया सीबीआई, एनसीबी और ईडी कर रही हैं और सीबीआई भी रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और उनके माता-पिता से कई घंटों की पूछताछ हो चुकी है.