Sushant Case Investigation Live Updates: रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है NCB

SSR Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में संदिग्ध रिया चक्रवर्ती फिलहाल ड्रग्स कनेक्शन के मामले में एनसीबी की पूछताछ के दायरे में हैं, आज लगातार दूसरे दिन उनसे पूछताछ हो रही है. उनके भाई शौविक चक्रवर्ती पहले ही 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में चल रही जांच की पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां पढ़ें-

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 09 Sep 2020 11:03 AM

रिया चक्रवर्ती से साढ़े पांच घंटे से पूछताछ चल रही है और इस समय भी उनसे कई अहम सवाल किए जा रहे हैं लेकिन आज रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी होगी या नहीं इसको लेकर अभी भी सस्पेंस कायम है. तमाम लोग ये कयास कई दिन से लगा रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी कब हो सकती है, हालांकि रिया के वकील सतीश मानशिंदे पहले ही कह चुके हैं कि अगर प्यार करना गुनाह है तो रिया गिरफ्तार होने के लिए तैयार हैं.
करीब साढ़े चार घंटे से रिया चक्रवर्ती के साथ एनसीबी पूछताछ कर रही है और जानकारी मिली है कि रिया ड्रग्स से जुड़े सवालों के ठीक तरह से जवाब नहीं दे रही हैं और गोलमोल जवाबों का सहारा ले रही हैं.

सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो शौविक और सैमुएल मिरांडा के जरिए ड्रग्स मंगवाती थी. हालांकि रिया ने फिर इस बात को दोहराया है कि वो खुद कभी ड्रग्स नहीं लेती थी, सिर्फ सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स मंगवाती थी.
मुंबई जिला अदालत ने जैद विलात्रा और अब्दुल बासित की जमानत अर्जी पर सुनवाई 9 सितंबर तक के लिए मुल्तवी कर दी है. आज उनके वकील ने दोनों की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी कि इन पर जिन धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं वो जमानत योग्य हैं.


इस समय खबर आई है कि एनसीबी की टीम रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रही है. आज ही शौविक और रिया को भी आमने सामने बैठाकर पूछताछ होगी, ऐसी भी खबरें हैं.

सुशांत सिंह राजपूत के विसरा को जांच के लिए नई दिल्ली लाया गया है और इसे हवाई यात्रा के माध्यम से मुंबई से दिल्ली पहुंचाया गया है. सुशांत के विसरा की जांच एम्स के 5 डॉक्टर्स की फॉरेंसिस टीम करेगी. जांच में ये पता लगाया जाएगा कि सुशांत सिंह को जहर दिया गया था या नहीं. 10 दिनों में सुशांत के विसरा की जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी.
रिया चक्रवर्ती ने आज एनसीबी की पूछताछ में कहा है कि उन्होंने खुद कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया और वो सिर्फ सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी. जब उनसे कहा गया कि सैमुअल मिरांडा ने इस बात को स्वीकारा है कि रिया भी ड्रग्स मंगवाती थी तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ सुशांत के लिए ड्रग्स का ऑर्डर करती थी. इसके अलावा रिया ने बासित परिहार से मिलने की बात कबूल की है कि उनकी पांच बार बासित से मुलाकात हुई थी.

रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की पूछताछ जारी है और आज की जांच में रिया से लगातार तीन घंटे से सवालों का सिलसिला जारी है. अभी ये खबर नहीं आई है कि रिया के सामने शौविक को बैठाकर पूछताछ हो रही है या नहीं. हालांकि आज की जांच में रिया और शौविक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होने की पूरी संभावना है.
दो घंटे से रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो रही है और खबर मिली है कि रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती का जब आमना-सामना हुआ तो रिया भावुक हो गईं और शौविक को देखकर फूट-फूटकर रोने लगीं, उनके भाई शौविक भी रोने लगे. इसके बाद जांच कर रहे अधिकारियों ने दोनों को शांत कराया.
कंगना रनौत ने Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर गृह मंत्री और गृह मंत्रालय का आभार जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद !

इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. इसके लिए बाकायदा हिमाचल प्रदेश सरकार ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी जिसे मान लिया गया है. अब कंगना रनौत देश के किसी भी हिस्से में रहेंगी तो उनके साथ वाई प्लस कैटेगरी के तहत आने वाली सुरक्षा मौजूद रहेगी.

इस समय खबर आई है कि रिया चक्रवर्ती से एनसीबी जो पूछताछ कर रही है उसका नौवां राउंड चल रहा है और फिलहाल रिया से अकेले ही पूछताछ हो रही है. कल की पूछताछ में रिया ने ज्यादा सटीक जवाब नहीं दिए और सवालों के गोलमोल जवाब दिए जिनसे एनसीबी संतुष्ट नहीं है.

ड्रग्स केस में गिरफ्तार जैद और बासित के वकील ने जमानत की अर्जी दी है और उनके वकील का कहना है कि जो धाराएं उनपर लगाई गई हैं वो जमानत योग्य हैं लिहाजा उनके लिए जमानत लेने के लिए अर्जी लगाई गई है. अब से थोड़ी देर में इसपर अदालत में सुनवाई होगी.
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू हुए एक घंटा बीत चुका है और एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े उनसे सवाल कर रहे हैं. इस समय सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुछ देर में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. इस केस में एफआईआर 16/20 के तहत अब तक नौ गिरफ्तारी हो चुकी हैं.

बैकग्राउंड

SSR Case Live Updates: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में ड्रग्स कनेक्शन निकला है जिसकी जड़ें दूर-दूर तक फैली नजर आ रही हैं. सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार दूसरे दिन पूछताछ कर रहा है. कल यानी रविवार को रिया चक्रवर्ती से एनसीबी ने करीब छह घंटे तक पूछताछ की और आज भी कल की ही तरह रिया से पूछताछ होगी और इसके लिए उन्हें समन किया गया है.


 


बता दें कि रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनसीबी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उन्हें एनसीबी की रिमांड में 9 सितंबर तक रहना होगा. इस दौरान कई और ड्रग पेडलर्स की भी गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं दीपेश सावंत जिसे पहले सरकारी गवाह बनाने की बात हो रही थी, उसे भी 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड में भेजा गया है.


 


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में तीन जांच एजेंसिया सीबीआई, एनसीबी और ईडी कर रही हैं और सीबीआई भी रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और उनके माता-पिता से कई घंटों की पूछताछ हो चुकी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.