कौन हैं बंटी सजदेह
बंटी कॉर्नरस्टोन कंपनी के डायरेक्टर हैं. सुशांत का काम भी यही कंपनी देखती थी. बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की पत्नी सीमा खान के भाई हैं. वे कई अभिनेत्रियों को डेट कर चुके हैं. बंटी ने युवराज सिंह की मैनेजर रहीं अंबिका चौहान से शादी की थी. लेकिन चार साल बाद दोनों में तलाक में हो गया.
सीबीआई को बंटी सजदेह से कई जानकारियां मिलने की उम्मीद है. बंटी के अलावा भी आज कई लोगों से सीबीआई की पूछताछ हुई. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के कुक नीरज सिंह, केशव और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी सवाल किए.
सुशांत सिंह मामला: NCB ने एक और संदिग्ध को किया गिरफ्तार, जानिए कौन है ये शख्स