सुशांत सिंह और दिशा सालियान मौत का मामला, मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका
याचिका में दावा किया गया है कि मौत की दोनों घटनाओं में परस्पर संबंध है, क्योंकि दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है.
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में चल रही मुंबई पुलिस की जांच की विस्तृत रिपोर्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को जनहित याचिका दायर की गयी. यह जनहित याचिका अधिवक्ता पुनीत ढांडा ने दायर की है. याचिका में दावा किया गया है कि मौत की दोनों घटनाओं में परस्पर संबंध है, क्योंकि दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है.
याचिका में कहा गया है, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद ही दिशा और सुशांत की मृत्यु के बीच साजिश को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं, क्योंकि दोनों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई और दोनों ही अपने पेशेवर जीवन में सफलता की बुलंदियों पर थे.’’ बता दें 28 वर्षीय दिशा सालियान की आठ जून को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक रिहाइशी इमाारत की 14 वीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई थी. इसी तरह, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे. मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है.
याचिका में कहा गया है कि मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट के अवलोकन के बाद अगर सुप्रीम कोर्ट इसे संतोषजनक नहीं पाती है तो उसे यह मामला भी केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप देना चाहिए. याचिका में मुंबई पुलिस को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही बिहार पुलिस के साथ सहयोग करे.
इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सच्चाई सामने आनी ही चाहिए. साथ ही न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार के साथ ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह को निर्देश दिया कि वे अभिनेत्री रिया चक्रवती की याचिका पर तीन दिन के भीतर जवाब दाखिल करें.
सुनवाई के दौरान केन्द्र ने न्यायालय को सूचित किया था कि उसने इस मामले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने की बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है.
यह भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत मामला: ED ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए भेजा समन, 7 अगस्त को होना होगा पेश