1. चीनी कंपनियों की मिलीभगत से फर्जी कंपनियां खोलकर 1000 करोड़ रुपये का हवाला करने के मामले में ईडी ने आयकर विभाग से दस्तावेज मांगे हैं. इस मामले में कुछ चीनी नागरिकों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है. https://bit.ly/3h3q5e5 वहीं चीनी दूतावास ने इस मामले में कहा है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई करे. https://bit.ly/33YfzB7
2. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का एक जवान शहीद हो गया. मारे गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर आजाद ललहारी के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ललहारी, रियाज नाइकू के बाद एचएम का मुख्य कमांडर बना था और वह कश्मीर में मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था. https://bit.ly/3izr1Ha
3. कांग्रेस विधायक के कथित रिश्तेदार द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किये जाने के बाद बेंगलुरू में हिंसा की आग भड़क उठी. हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि पुलाकेशी नगर में हुई हिंसा के मामले में अब तक 145 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. https://bit.ly/2PL09aT
4. उद्धाटन के कुछ देर बाद बिहार के गोपालगंज का बंगरा घाट महासेतु पुल का अप्रोच पथ टूट गया. आज सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का उद्धाटन किया था. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 12 दिन पहले भी यही रास्ता ढह गया था. कोई पुल उद्घाटन के दिन तो कोई उद्घाटन के पहले और कोई उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट जाता है. https://bit.ly/3fQGalM
5. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमें महाराष्ट्र पुलिस पर 100 फीसदी भरोसा है. लेकिन, अगर कोई अब भी चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से हो तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं है. https://bit.ly/3h3pYzb
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.