मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के लिए मुंबई गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पटना के लिए रवाना हो गए हैं. क्वॉरन्टीन से मुक्त होने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ''मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे क्वॉरन्टीन किया गया, सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को क्वॉरन्टीन किया गया. बिहार पुलिस की जांच में बाधा डाली गई. बहुत अच्छी याद लेकर हम पटना जा रहे हैं.''


राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रहे बिहार पुलिस की टीम की अगुवाई करने वाले विनय तिवारी रविवार को मुंबई पहुंचे थे. यहां उन्हें बीएमसी ने 14 दिन के लिए क्वॉरन्टीन कर दिया.


बीएमसी के इस कदम पर बिहार सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो हुआ वह अच्छा नहीं था. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी खुलकर मुंबई पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.


इसी घटना के बाद बिहार सरकार ने सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र को अपनी सिफारिश भेजी. अधिकारियों की क्वॉरन्टीन का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में भी उठा.


सीबीआई ने इस मामले में गुरुवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं ईडी भी लेनदेन की जांच कर रही है.


Sushant Singh Rajput Case : रिया चक्रवर्ती से पिछले करीब 3 घंटे से ED की पूछताछ जारी