मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई दो दिनों से जांच कर रही है. अब सीबीआई रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. कल पूछताछ में सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछा. सीबीआई ने पूछा कि रिया क्यों घर छोड़कर गईं? सीबीआई की टीम ने कल सुशांत के घर पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच की.
कल डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने सिद्धार्थ पीठानी, सुशांत के कुक नीरज सिंह और दीपेश सावंत से पूछताछ की. सीबीआई इन तीनों से पहले भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन रविवार को बुलाने का मकसद आमने सामने बिठाकर पूछताछ करना था. पहले सिद्धार्थ और नीरज को आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई. उसके बाद नीरज और दीपेश को बिठाकर पूछताछ हुई. इसके बाद सिद्धार्थ और दीपेश को बिठाकर पूछताछ हुई.
कल फिर सुशांत के घर पहुंची थी CBI
दरअसल सीबीआई का मकसद ये जानने का था कि तीनों ने सुशांत पर जो भी बयान दिये है, उनमें कोई विरोधाभास तो नहीं है. कुछ छुपाया तो नहीं जा रहा है. इसके बाद करीब दोपहर 2.30 बजे सीबीआई की टीम एफएसएल के एक्सपर्ट के साथ इन तीनों को लेकर एक बार फिर सुशांत के घर पहुंची.
सीबीआई का मकसद शनिवार को की गई जांच का विश्लेषण करना और जो कुछ सीबीआई की तरफ से रह गई थी उन चीजों को पूरा करना था. जैसे रविवार को सुशांत की बिल्डिंग के सामने के हिस्से की वीडियोग्राफी की गई जबकि शनिवार पीछे के हिस्से की वीडियोग्राफी की गई थी. इसके अलावा सीबीआई की टीम सुशांत के घर के उस कमरे भी पहुंची जहां उसका शव मिला था. एक बार फिर से कमरे की मैपिंग की गई. इस बार ये तस्वीरें एबीपी न्यूज के कैमरे में भी कैद हुई.
सीबीआई ने की बारीकी से जांच
सीबीआई की टीम ने दोबारा से विश्लेषण किया क्योंकि नीरज के बयान के मुताबिक कि जब कमरा खोला गया था तब एसी चल रहा था और लाइट बंद थी. ये देखने का मकसद था कि लाइट बंद होने पर होने पर सुशांत दिख सकते थे या नहीं. सीबीआई की टीम ने सुशांत के डुप्लेक्स फ्लैट के मालिक संजय लालवानी से भी पूछताछ की है. सुशांत ने बान्द्रा वेस्ट मोंट ब्लेंक बिल्डिंग की 6ठी और सातवी मंजिल के 4 फ्लैट्स को 3 साल के लीज पर लिया था. हर महीने का किराया 4 लाख 50 हजार था जो हर साल 10 परसेंट बढ़ने वाला था.
सीबीआई ने सरकारी कूपर अस्पताल का भी किया दौरा
9 दिसंबर 2019 को ये डुप्लेक्स फ्लैट लीज पर लिया था जो 2022 तक के लिए था. सीबीआई की टीम फ़्लैट की अग्रीमेंट कोपी लेकर लालवानी परिवार के पास पहुंची थी. सुशांत ने चेक या केश में किराया दिया है इसकी छानबीन कर रही है. वहीं सीबीआई की टीम रविवार को वाटर स्टोन होटल में जांच करने के लिए पहु़ंची थी लेकिन आज रविवार होने के कारण होटल मैनेजमेंट में मौजदू नही था. इसलिए सीबीआई की टीम आकर वापस लौट गई. इस होटल में रिया और सुशांत आये थे ऐसा यहा के सेक्युरिटी इंचार्ज का कहना है. सीबीआई के एक टीम ने शनिवार को सरकारी कूपर अस्पताल का भी दौरा किया था जहां राजपूत के शव का पोस्टमार्टम हुआ था.
यह भी पढ़ें-
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सूर्यवंशी और 83, मेकर्स नहीं कर पा रहे सिनेमाघर खुलने का इंतजार
मेंटल हेल्थ को लेकर यूजर ने कंगना रनौत पर कसा 'सबकुछ जानने' का तंज, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब