मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है. 24 से 48 घंटे के भीतर रिया चक्रवर्ती को नोटिस भेजा सकता है. रविवार की पूछताछ में सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से रिया चक्रवर्ती के बारे में सवाल पूछा. सीबीआई ने पूछा कि रिया क्यों छोड़कर गई? बता दें कि रविवार को सीबीआई की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत के घर पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जांच की.


सीबीआई की आज की जांच का फोकस क्या था?


सीबीआई ने रविवार की जांच में ये पूछा कि आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत को किसने जीवित देखा था. शाम का खाना अभिनेता ने कब खाया? क्या सुशांत ने खाना बनवाया था या बाहर से मंगवाया था?


दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत को आखिरी बार जिस शख्स ने जीवित देखा होगा वही ये बता पाएगा कि अभिनेता का व्यवहार कैसा था? क्या वे डिप्रेशन में दिख रहे थे या नहीं दिख रहे थे? सीबीआई का फोकस इस बात पर भी रहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने आखिरी बार क्या बातें की थीं?


रविवार को सीबीआई ने जिन लोगों से भी पूछताछ की, उन सभी से जानना चाहा कि क्या वो ये बता सकते हैं कि आखिरी बार सुशांत से उनकी बात कितने बजे हुई थी या वे आखिरी बार कब मिले थे?


सिद्धार्थ पिठानी से क्या सवाल पूछे गए?


सीबीआई ने सिद्धार्थ पिठानी से सवाल किया कि रिया चक्रवर्ती छोड़कर क्यों गईं? आपको क्या पता है? अंतिम दिनों में सुशांत सिंह राजपूत का व्यवहार कैसा था?


नौकर से क्या सवाल पूछ गया?


सीबीआई ने नौकर से पूछा कि रिया चक्रवर्ती के अलावा कौन-कौन घर में आते थे? आखिरी दिन आपके सामने कौन आया था? अंतिम दिनों में सुशांत का व्यवहार कैसा था?


सीबीआई ने बिल्डिंग के गार्ड से क्या पूछा?


इसके अलावा बिल्डिंग के गार्ड से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की. गार्ड से सीबीआई ने गेस्ट के नाम दर्ज करने वाला रजिस्टर मांगा. 1 जून से 14 जून तक की जानकारी मांगी.


SSR Case: सीबीआई ने सुशांत के कमरे की मैपिंग की, दूसरे दिन करीब साढ़े तीन घंटे तक की जांच