सुशांत सिंह राजपूत मामला: CBI ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर को भेजा समन
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस के दो कर्मियों को समन भेजा है.
![सुशांत सिंह राजपूत मामला: CBI ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर को भेजा समन Sushant Singh Rajput Case: CBI summons two Mumbai Police personnel सुशांत सिंह राजपूत मामला: CBI ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी और सब इंस्पेक्टर को भेजा समन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21213026/Sushant-Singh-Rajput-CBI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में CBI ने मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी भूषण बेलनेकर और एक सब इंस्पेक्टर को समन भेजा है. बेलनेकर सुशांत मामले की जांच कर रहे थे. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले दिनों जांच अधिकारी का बयान लिया था. अब उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा है.
बता दें कि सीबीआई ने अभिनेता के फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपक सावंत से फिर से पूछताछ की है. एक अधिकारी ने बताया कि पिठानी, नीरज और सावंत सांताक्रूज में कलिना स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी ठहरे हुए हैं.
ये तीन व्यक्ति बांद्रा के मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में स्थित राजपूत के घर में उस दिन मौजूद थे, जब 34 वर्षीय अभिनेता 14 जून को अपने कमरे में फंदे से लटके मिले थे.
उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने सुशांत के आर्थिक लेन-देन की जानकारी जुटाने के लिए उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट और अकाउंटेंट को भी बुलाया था.
सोमवार को, सीबीआई की टीम मुंबई स्थित रिजॉर्ट का दौरा किया जहां राजपूत ने कुछ महीने बिताए थे और पिठानी, नीरज और सावंत से पूछताछ भी की,
सीबीआई अधिकारियों ने शुक्रवार को पिठानी और नीरज के बयानों को दर्ज किया था. शनिवार को, जांच टीम पिठानी, नीरज और सावंत को राजपूत के फ्लैट में ले गए और वहां घटनाओं को सिलसिलेवार ढंग से फिर से रचा.
तीनों को रविवार को फिर से फ्लैट पर ले जाया गया और सीबीआई ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस पर उनसे फिर से पूछताछ की.
सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप- सुशांत को जहर दिया गया, ऑटोप्सी रिपोर्ट को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)