ED ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान दर्ज किया, जानें क्या सवाल किए गए?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता के पिता केके सिंह का बयान दर्ज किया. केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. वित्तीय लेनदेन में हुई कथित धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने एफआईआर दर्ज की है.
इसी सिलसिले में आज ईडी ने केके सिंह का बयान दर्ज किया. ईडी ने उनसे सुशांत के बैंक अकाउंट से गायब पैसों के बारे में पूछा. केके सिंह से पूछा गया कि अकाउंट से अवैध रूप से 15 करोड़ रुपये निकाले गए इसकी जानकारी आपको कैसे मिली.
केंद्रीय एजेंसी ED पिछले दिनों रिया चक्रर्ती और उनके भाई समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित आवास में मृत मिले थे.
इसकी जांच मुंबई पुलिस कर रही है. हालांकि मौत के करीब एक महीने बाद केके सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद मुंबई और बिहार पुलिस में ठन गई. मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है.
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ये 5 गलतियां महाराष्ट्र सरकार को पड़ी भारी