सुशांत मामला: महाराष्ट्र के गृहमंत्री बोले- संदीप सिंह और ड्रग्स के बीच संबंध की जांच की अपील CBI को भेजेंगे
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से ये अपील कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने की है. सोमवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी और संदीप सिंह और ड्रग्स और संदीप सिंह के बीच क्या संबंध है, इसकी जांच की अपील की. इस बात की जानकारी खुद महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दी. उन्होंने कहा कि इस अपील को सीबीआई को भेजेंगे.
अनिल देशमुख ने कहा, “एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मुलाकात की और यह जांच करने का आग्रह किया कि बीजेपी और संदीप सिंह और ड्रग्स और संदीप सिंह के बीच क्या संबंध है, जिन्होंने पीएम मोदी की बायोपिक का निर्माण किया. मैं इस अनुरोध को सीबीआई (जो सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच कर रही है) को फॉरवर्ड करूंगा.”
Today Congress delegation met me and demanded an inquiry in the relationship between Sandip Ssingh, who made PM Modi's biopic, & BJP; also his connection with drugs. We are forwarding this request to CBI: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh pic.twitter.com/WpIX2YjRmr
— ANI (@ANI) August 31, 2020
बता दें कि सुशांत मामले में संदीप सिंह का नाम आने के बाद वे चर्चा में हैं. संदीप अभिनेता के दोस्त रह चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से वे इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि इससे पहले वो मीडिया के सामने आकर बोला करते थे. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर रविवार को भी सवाल उठाया था.
कांग्रेस के सीनियर नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि सुशांत सिंह मामले में संदिग्ध संदीप सिंह ने पिछले ढाई महीनों में मुंबई स्थित महाराष्ट्र बीजेपी के दफ्तर में 53 बार कॉल किया. उन्होंने पूछा "बीजेपी में संदीप का आका कौन है, इस रहस्य का खुलासा कौन करेगा?"
सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती के मोर्चरी जाने के दावों पर कूपर अस्पताल ने दिया ये अहम बयान