मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सांसद नारायण राणे ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एबीपी न्यूज़ को दिए एक विशेष इंटरव्यू में राणे ने कहा कि इस पूरे मामले में सीबीआई की जांच जरूरी है क्योंकि मुंबई पुलिस से सुशांत को इंसाफ नहीं मिलेगा.
बीजेपी सांसद ने कहा, “ये आत्महत्या नहीं मर्डर है. मुम्बई पुलिस दबाव में जांच कर रही है. किसी को बचा रही है. मुझे पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. सुशांत को न्याय नहीं मिलेगा. मैंने आदित्य ठाकरे का नाम नहीं लिया लेकिन इनका ताल्लुक नहीं है तो क्यों बोल रहे हैं? इससे शक पैदा होता है कि कुछ है.”
पटना से मुंबई आये बिहार पुलिस के एसपी विनय तिवारी के मुंबई पहुंचने पर उन्हें बीएमसी की ओर से क्वॉरंटीन कर दिए जाने पर भी राणे ने सरकार को आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि एक आईपीएस अफसर को इस तरह से क्वॉरंटीन करने के पीछे कारण है कि सच्चाई सामने न आये.
राणे ने आरोप लगाया कि मुम्बई पुलिस सबूत खत्म करने का काम कर रही है. दिशा सालियान और सुशांत की मौत के मामले में संबंध है. उनके मुताबिक इस मामले में अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज किया है इससे शक पैदा होता है.
हाल ही में अजित पवार के बेटे और शरद पवार के पोते पार्थ पवार की ओर से की गई सीबीआई मांग को लेकर उपजे विवाद पर राणे ने कहा कि पार्थ पवार की उम्र 18 साल के ऊपर है. वो परिपक्व हैं. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग क्यों की ये सोचना चाहिए.
कैंसर पीड़ित संजय दत्त एक बार फिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, टेस्ट कराने के बाद मिली छुट्टी