नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स से जुड़े तथ्य आने के बाद अब इसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा. इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को चिट्ठी लिखी थी. बता दें कि इस मामले की जांच पहले मुंबई पुलिस और ईडी कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई भी जांच में जुटी है.
ईडी ने पिछले कुछ दिनों में सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान ही ड्रग्स से जुड़े कुछ तथ्य हाथ लगे.
इस बीच आज सीबीआई ने मुंबई पुलिस के दो कर्मियों को पूछताछ के लिए समन भेजा. दोनों सुशांत मामले में जांच टीम में रहे हैं. सीबीआई ने अभिनेता के फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपक सावंत से फिर से पूछताछ की है.
एक अधिकारी ने बताया कि पिठानी, नीरज और सावंत सांताक्रूज में कलिना स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी ठहरे हुए हैं.
ये तीन व्यक्ति बांद्रा के मोंट ब्लांक अपार्टमेंट में स्थित राजपूत के घर में उस दिन मौजूद थे, जब 34 वर्षीय अभिनेता 14 जून को अपने कमरे में फंदे से लटके मिले थे.