मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपनी पड़ोसी डिंपल थवानी के खिलाफ सीबीआई से लिखित शिकायत की है. रिया ने सीबीआई को पत्र लिखकर डिंपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. रिया ने कहा है कि उनके खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए. इस शिकायत में रिपब्लिक टीवी का भी नाम है.
चक्रवर्ती ने अपने वकील सतीश मानशिंदे द्वारा जारी पत्र में कहा, ‘‘डिंपल थवानी ने मेरे खिलाफ झूठे और संगीन आरोप लगाये और जांच को भटकाया. यह आरोप कि सुशांत सिंह राजपूत ने 13 जून को अपनी कार से मुझे मेरे घर छोड़ा था, झूठा है.’’
बता दें कि रिया की पड़ोसी डिंपल ने दावा किया था कि 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत रिया को छोड़ने उसकी बिल्डिंग तक आए थे. बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे.
मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सीबीआई की पूछताछ में डिंपल ये आरोप साबित नहीं कर पाईं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सात अक्टूबर को बंबई हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. तब हाई कोर्ट ने कहा था कि ‘‘रिया ड्रग डीलर्स का हिस्सा नहीं हैं. उसने कथित रूप से अपने खरीदे हुए मादक पदार्थ को धन या किसी अन्य लाभ के लिए किसी और को नहीं दिया.’’