सुशांत मामले में SC के फैसले पर बोले तेजस्वी यादव-CBI जांच की हमारी मांग के बाद ही जागी थी नीतीश सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुबह इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती की केस को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर फैसला दिया और कहा कि इस मामले में सीबीआई की जांच सही है. कोर्ट ने बिहार पुलिस की एफआईआर को भी सही ठहराया.
पटनाः सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को सही ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है. इस मुद्दे पर बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी मांग के बाद ही बिहार सरकार नींद से जागी थी. तेजस्वी ने साथ ही उम्मीद जताई कि कोर्ट के आदेश और सीबीआई जांच के बाद इस मामले में जल्द ही न्याय मिलेगा.
40 दिनों तक सोई रही बिहार सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार सुबह इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती की केस को मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका पर फैसला दिया और कहा कि इस मामले में सीबीआई की जांच सही है. कोर्ट ने बिहार पुलिस की एफआईआर को भी सही ठहराया.
कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई जांच की मांग कर रहे सभी पक्षों ने फैसले का स्वागत किया. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, “सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जांच की मांग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था. आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा.”
सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जाँच की माँग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था।
आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा। — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 19, 2020
तेजस्वी ने इस मामले में पहली बार सीबीआई जांच की इजाजत मिलने के बाद भी कहा था कि इस मामले पर अब सबको जांच का इंतजार करना चाहिए.
न्याय संगत फैसला किया गयाः नीतीश
वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपनी ओर से बयान जारी किया है. नीतीश ने कहा, “ये बिल्कुल ठीक है, जो कानूनी रूप है वही इख्तियार किया गया है. माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऐसा पता चल रहा है कि यह साफ हो गया है. ये बिल्कुल न्याय संगत था और कानून के मुताबिक किया गया है.”
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच CBI करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला