नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत संदिग्ध मौत मामले की जांच तय समय में पूरा किए जाने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. याचिका में कहा गया था कि सुशांत का परिवार और लाखों प्रशंसक इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि उनकी मौत की गुत्थी सुलझे. इसलिए, सीबीआई को जांच जल्द पूरी करने को कहा जाना चाहिए.


पुनीत कौर ढांडा नाम की याचिकाकर्ता ने यह कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सीबीआई को सुशांत सिंह मामले की जांच सौंपी थी. पर अब तक सीबीआई की जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. सुशांत की मौत जून में हुई थी. तब से उसका परिवार और लाखों प्रशंसक उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.


याचिका में यह कहा गया था कि सीबीआई को जांच सौंपे जाने से लोगों को बहुत राहत मिली थी. उन्हें लगा था कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सुशांत की मौत के रहस्य से जल्दी ही पर्दा हटा देगी. लेकिन लगभग 6 महीने का समय हो गया, जांच बेनतीजा है.


याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि वह सीबीआई से अब तक की जांच रिपोर्ट तलब करे. साथ ही, जांच को जल्द से जल्द पूरी करवाने के लिए एक समय सीमा तय कर दे. आज यह मामला चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगा. कोर्ट ने इस पर सुनवाई से मना करते हुए याचिका को खारिज कर दिया.


26 जनवरी उपद्रव की जांच में दखल से SC का इंकार, कहा- सरकार को अपना काम करने दीजिए