मुंबई: बिहार की नीतीश सरकार ने आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच सीबीआई से करानी की सिफारिश कर दी है. इसको लेकर राज्यसभा सांसद और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा है कि नीतीश सीबीआई जांच की सिफारिश करके बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं. राउत ने कहा कि सीएम नीतीश संवेदनहीन हो गए हैं और उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए.


नीतीश को लगता है कि चुनाव में फायदा मिलेगा- संजय राउत


संजय राउत ने कहा, ‘’नीतीश को लगता है कि इस मामले पर राजनीति करके उनको बिहार चुनाव में फायदा हो जाएगा. नीतीश कुमार सीनियर नेता हैं. उन्हें समझना चाहिए कि वो क्या चाहते हैं. बार बार कहना कि जांच सीबीआई को दे दीजिए, सीबीआई को दे दीजिए, सीबीआई को इतना ही काम है क्या? अगर आपको लगता कि बिहार की राजनीति के लिए यह मुद्दा है तो आप संवेदनहीन हो गए हैं.’’


Exclusive: सुशांत सिंह केस में अब CBI जांच तय, नीतीश सरकार ने की सिफारिश


राउत ने आगे कहा, ‘’मुंबई की पुलिस दुनिया में प्रतिष्ठित पुलिस है. महाराष्ट्र में कानून का राज है. हमारी सरकार ने किसी को कानून के ऊपर महत्व नहीं दिया. सुशांत सिंह राजपूत का पूरा मामला बेहद दर्दनाक है. हम सब चाहते हैं कि क्या हुआ, कैसे हुआ? जो सच है वो सामने आए. यह देश यही चाहता है. महाराष्ट्र के साथ बिहार अगर झगड़ता रहेगा तो मुझे लगता है कि यह ठीक नहीं है.’’


साथ साथ जांच चलाना भी मुंबई पुलिस के साथ अन्याय- संजय राउत


शिवसेना प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘’नीतीश कुमार जी को कोई जानकारी चाहिए तो हमारे मुख्यमंत्री से बात कर सकते हैं. मैं देखता हूं कि उनके डीजीपी टीवी पर जाकर चर्चा करते हैं. पुलिस एक अनुशासित बल है. ऐसे बिहार के पुलिस फोर्स से आप क्या उम्मीद करेंगे. बिहार की पुलिस मुंबई में आकर जानकारी ले सकती है, जांच नहीं कर सकती. अगर उन्हें जानकारी चाहिए तो डीजीपी स्तर, गृहमंत्री स्तर पर बात हो सकती है. अगर आप साथ साथ जांच भी चलाएंगे तो यह मुंबई पुलिस के साथ अन्याय होगा.’’


सब मुंबई में हुआ है. आप कौन हैं?- संजय राउत


इतना ही नहीं राउत ने आगे कहा, ‘’सीबीआई जांच का आदेश आप कैसे दे सकते हैं? सब मुंबई में हुआ है. आप कौन हैं? महाराष्ट्र में अपराध हुआ है तो महाराष्ट्र की पुलिस जांच करेगी. ऐसे ही हमारी पुलिस बिहार जाएगी तो जानकारी के लिए, जांच के लिए नहीं. लेकिन राजनीति इस हद तक गिर जाती है कि लोग रिश्ते भी भूल जाते हैं. नीतीश कुमार जी के साथ हमारे अच्छे रिश्ते हैं. हम उनका आदर भी करते हैं, ऐसे में नीतीश कुमार जी को समझदारी से काम लेना चाहिए.’’


यह भी पढ़ें-


सुशांत केस: IPS को क्वारंटीन करने पर बोले बिहार DGP- मुंबई पुलिस नहीं कर रही सहयोग, एक्टर को न्याय दिलाएंगे


सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या मामले की जांच CBI से कराने की मांग, बॉम्‍बे हाईकोर्ट में सुनवाई आज