मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुती मोदी और जया शाह को समन जारी कल पेश होने के लिए कहा है. मंगलवार को एनसीबी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है.
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एनसीबी ने सोमवार को रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती के स्कूल के दोस्त सूर्यदीप मल्होत्रा को मुंबई से गिरफ्तार किया. इसके अलावा, एनसीबी ने शनिवार को गोवा से क्रिस कोस्टा को हिरासत में लिया. उसे मुंबई लाया गया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. इसी के साथ एनसीबी कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
वहीं तीन आरोपियों की कल एनसीबी हिरासत खत्म होगी और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में गिरफ्तार किए गए करमजीत सिंह आनंद, अंकुश अंरेजा और संकेत पटेल की तीन दिनों की एनसीबी हिरासत कल खत्म हो रही है. इन्हें कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस मामले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था. फिलहाल रिया भायखला जेल में न्यायिक हिरासत में हैं.
सीबीआई ने बैंक अधिकारियों से की पूछताछ
उधर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई ने सुशांत के पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती और एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की. सुशांत मामले में सीबीआई के अलावा ईडी भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.
फिल्म 'खाली-पीली' का नया गाना 'तहस-नहस' हुआ रिलीज, अनन्या-ईशान के डांस को लेकर शेयर हुए मजेदार मीम्स