नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच का अब तक विरोध करती रही महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है.


महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. सीबीआई को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी, हम देंगे. यह मुंबई पुलिस के लिए गर्व की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने देखा कि उनकी जांच में कोई गलती नहीं मिली है.


हालांकि अनिल देशमुख ने संविधान का हवाला देते हुए यह भी कहा कि संघीय ढ़ांचा को देखने की जरूरत है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछा गया कि क्या मुंबई पुलिस सुशांत सिंह मामले में समानांतर जांच करेगी? उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सोचेगी.''


अभिनेता सुशांत सिंह के 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में संदिग्ध हालात में मृत मिले थे. मामले में मुंबई पुलिस ने दुर्घटना में मौत की शुरुआती जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच की. एफआईआर दर्ज नहीं की.


घटना के करीब 40 दिन बाद 25 जुलाई को सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. इन लोगों पर सुशांत को परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया. बाद में बिहार सरकार की सिफारिश पर यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई.


पटना में दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. आज इसी मामले में शीर्ष अदालत ने अभिनेता की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के आदेश दिए.


SC के फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार का विशेष धन्यवाद