(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SSR Case: एम्स की फॉरेंसिक टीम कर रही है सुशांत के विसरा की जांच, 10 दिनों में आएगी रिपोर्ट
विसरा की जांच के लिए मृतक के पेट के भीतर से सैंपल लिया जाता है. इससे ये पता लगाया जाता है कि मामला जहरीले पदार्थ से संबंधित तो नहीं है.
नई दिल्ली: दिल्ली एम्स की फॉरेंसिक टीम सुशांत सिंह राजपूत के विसरा की जांच कर रही है. इसकी रिपोर्ट दस दिनों में आ जाएगी. रिपोर्ट से पता चलेगा कि सुशांत के खून में कोई ड्रग्स है या नहीं? सुशांत सिंह राजपूत का विसरा दिल्ली एम्स पहुंच चुका है. इसे बाई एयर लाया गया है.
पांच सदस्यीय डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड इस विसरा की जांच करेगा. इस रिपोर्ट से ये पता चलेगा कि किसी तरह का केमिकल उनके बिसरा में मौजूद है या नहीं? इससे मौत की वजह और साफ होकर सामने आएगी. विसरा जांच के लिए मृतक के पेट के भीतर से सैंपल लिया जाता है. इसमें जांच की जाती है कि मामला जहरीले पदार्थ से जुड़ा हुआ तो नहीं है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया था. पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. सुशांत सिंह के अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि उनके शरीर पर किसी भी तरह के चोट निशान नहीं मिले थे. इसमें बताया गया कि उनकी मौत फांसी के वजह से दम घुटने से हुई.
उधर एनसीबी रिया चक्रवर्ती से आज भी पूछताछ कर रही है. साढ़े चार घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है. जानकारी मिली है कि रिया ड्रग्स से जुड़े सवालों के ठीक तरह से जवाब नहीं दे रही हैं और गोलमोल जवाबों का सहारा ले रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, रिया ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि वो शौविक और सैमुएल मिरांडा के जरिए ड्रग्स मंगवाती थीं. हालांकि रिया ने फिर इस बात को दोहराया है कि वो खुद कभी ड्रग्स नहीं लेती थीं, सिर्फ सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स मंगवाती थीं.