(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशांत मामला: ED ने गोवा के इस होटल में लगाया नोटिस, जानें क्या है मामला?
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ED ने गोवा में गौरव आर्या के होटल में नोटिस लगाया है और उनसे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने गोवा के एक होटल में नोटिस चिपकाया है. एजेंसी ने होटल के मालिक गौरव आर्या को 31 अगस्त से पहले पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है.
बता दें कि जांच में ड्रग्स से जुड़े मामले आए हैं. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स देने का आरोप है. इसी को लेकर कथित तौर पर रिया ने गौरव आर्या से संपर्क किया था. ईडी को जब इससे जुड़े तथ्य मिले तो एजेंसी ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को पत्र लिखकर जांच का अनुरोध किया.
#SushantSinghRajputDeathCase: Enforcement Directorate (ED) puts a notice at Gaurav Arya's hotel, The Tamarind in Anjuna, Goa, asking him to appear before the agency before August 31. pic.twitter.com/A4CvTGTfOC
— ANI (@ANI) August 28, 2020
एनसीबी ने एफआईआर दर्ज कर ली है. एजेंसी अब आने वाले दिनों में 20 लोगों से पूछताछ करने की तैयारी में है. इनमें रिया चक्रवर्ती के अलावा गौरव आर्य, स्वेद लोहिया, क्वान एंटरटेनमेंट पार्टनर जया साहा, पूर्व बिग बॉस प्रतियोगी एजाज खान, फारूख बटाटा और बकुल चंदानी सहित अन्य लोग शामिल हैं.
बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में सीबीआई जांच कर रही है. आज एजेंसी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है.
सुशांत मामला: रिया चक्रवर्ती से CBI की पूछताछ जारी, ये हैं एजेंसी के सवाल