Sushant Singh Rajput Death Case: एंटी ड्रग्स एजेंसी (NCB) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की हत्या से जुड़े ड्रग्स केस में दाखिल अपने मसौदा आरोपों में दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने भाई शोविक समेत अन्य आरोपियों से कई बार गांजा लिया था और उसे राजपूत को दिया गया था. एनसीबी ने एनडीपीएस कोर्ट में 35 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने मसौदा आरोप दाखिल किए थे, जिनका डिटेल मंगलवार को उपलब्ध कराया गया.
मसौदा आरोपों के अनुसार, सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर या समूह में मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच आपराधिक षड्यंत्र रचा, ताकि वे ‘‘उच्च समाज और बॉलीवुड’’ में नशीले पदार्थों का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें.
क्यों लगाई गई गंभीर धाराएं?
एनसीबी ने कहा कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर नशीले पदार्थों की तस्करी को फंडिंग किया और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया था. इसलिए उनके खिलाफ धारा 27 और 27 ए (अवैध तस्करी को वित्तपोषित करना और अपराधियों को शरण देना) 28 (अपराध करने के प्रयासों के लिए सजा), 29 (जो कोई उकसाता है, या आपराधिक षड्यंत्र में शामिल है) समेत एनडीपीएस अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं.
इसमें कहा गया है, ‘‘आरोपी संख्या 10 रिया चक्रवर्ती ने आरोपियों सैमुअल मिरांडा, शोविक, दीपेश सावंत और अन्य से गांजा प्राप्त किया तथा उसे दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सौंपा.’’ अभिनेत्री ने शोविक और दिवंगत अभिनेता के कहने पर मार्च 2020 और सितंबर 2020 के बीच इस खेप के लिए भुगतान किया.
'शोविक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के संपर्क में था'
मसौदा आरोपों के अनुसार, रिया का भाई शोविक नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के नियमित संपर्क में था और उसने गांजा एवं चरस के ऑर्डर देने के बाद सह-आरोपियों से इसे प्राप्त किया था. इन पदार्थों को राजपूत को दिया गया था.
मसौदा आरोपों को दाखिल करने से आरोप तय करने की जमीन तैयार हो जाती है, जिसके बाद सुनवाई शुरू होती है. बहरहाल, आरोप तय करने से पहले अदालत को पहले आरोपियों की दोषमुक्ति याचिका पर फैसला करना होगा.
एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश वी जी रघुवंशी ने मामले की सुनवाई के लिए 27 जुलाई की तारीख तय की है. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था और एक महीने बाद बंबई हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. एनसीबी ने 14 जून, 2020 का राजपूत की मौत के बाद फिल्म और टेलीविजन उद्योग में नशीली दवाओं के कथित उपयोग की जांच शुरू की.
National Emblem Row: अशोक स्तंभ को लेकर विपक्ष के सवालों का सरकार ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा?
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हराया, रोहित-बुमराह ने दिलाई जीत