Sushant Singh Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, की गई है ये मांग
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच सीबीआई के साथ-साथ ईडी और एनसीबी भी कर रही है.
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई से केस की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने की मांग की गई है. पुनीत कौर ढांडा ने याचिका में कहा है कि चार महीने के बाद भी सीबीआई जांच में कुछ सामने नहीं आया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के बाद सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.
सीबीआई के साथ-साथ ड्रग्स और पैसे की लेनदेन का मामला सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी जांच कर रही है.
एनसीबी ने इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी.