(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुशांत खुदकुशी मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले नेता से लेकर अभिनेता तक जानें किसने क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की मुंबई पुलिस को एफआईआर ट्रांसफर करने वाली मांग को खारिज कर दिया और बिहार सरकार और सुशांत के परिवार की सीबीआई जांच की मांग को सही ठहराया और उनके पक्ष में फैसला दिया.
नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है. इस मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुशांत की बहन ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आखिर सीबीआई जांच होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती की मुंबई पुलिस को एफआईआर ट्रांसफर करने वाली मांग को खारिज कर दिया और बिहार सरकार और सुशांत के परिवार की सीबीआई जांच की मांग को सही ठहराया और उनके पक्ष में फैसला दिया.
सच की ओर पहला कदमः सुशांत की बहन
इस फैसले के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “भगवान आपका शुक्रिया. आपने हमारी प्रार्थना सुन ली. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. सच की ओर पहला कदम है. सीबीआई पर पूरा भरोसा है.”
Thank you God! You have answered our prayers!! But it is just the beginning... the first step towards the truth! Full faith on CBI!! #Victoryoffaith #GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020
वहीं सुशांत के चाचा देवकिशोर ने ABP न्यूज से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की पूरा परिवार सराहना करता है.
इस फैसले के बाद सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से केस लड़ रहे वकील विकास सिंह ने इसे सही फैसला बताया और परिवार की जीत बताई. उन्होंने कहा, “यह एक जीत है सुशांत के परिवार की. यह सही फैसला है. कोर्ट ने साथ ही कोई ऐसा मौका नहीं दिया है किसी भी पार्टी को इस फैसले को चुनौती दे. इस मामले से जुड़ा अगर कोई भी केस रजिस्टर होता है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी. इस मौत से जुड़े जितने भी मामले हैं, उनकी जांच सीबीआई ही करेगी.”
लोकतंत्र की और न्याय की जीतः बिहार डीजीपी
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने इस फैसले के बाद एबीपी न्यूज से बात करते हुए इसे न्याय और लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा, “ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है. असत्य पर सत्य की जीत है. आज मुझे अप्रत्यक्ष रूप से न्यायमूर्ति में भगवान दिख रहे हैं.”
उन्होंने साथ ही कहा, “पूरे देश ने देखा कि महाराष्ट्र पुलिस ने सहयोग नहीं किया. आधी रात में एक आईपीएस अधिकारी की अपराधी की तरह ठप्पा लगाकर क्वॉरंटीन किया गया. सुप्रीम कोर्ट ने भी यह देखा.”
चिराग-तेजस्वी से लेकर अक्षय-कंगना तक, सबने दी प्रतिक्रिया
कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई जांच की मांग कर रहे सभी पक्षों ने फैसले का स्वागत किया. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, “सबसे पहले सुशांत केस में हमने सड़क से लेकर सदन तक सीबीआई जांच की मांग की थी और उसी का परिणाम था कि 40 दिनों से सोई बिहार सरकार को कुंभकर्णी नींद से जागना पड़ा था. आशा है एक तय समय सीमा के अंदर न्याय मिलेगा.” लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि “सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूँ.जाँच सीबीआई से हो यह सबकी माँग थी अब जब सीबीआई जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत #Sushantsinghrajput के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है.मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी.”वहीं इस मामले में कई बार बॉलीवुड और रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों पर आरोप लगा चुकी फिल्म स्टार कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कंगना की ओर से उनकी टी ने ट्वीटर कर इस इसे मानवता की जीत बताया. उन्होंने साथ ही कहा कि वह सुशांत को न्याय दिलान में लगे हर योद्धा को सलाम करती हैं. टीम कंगना ने लिखा कि पहली बार मुझे सामूहिक चेतना की इतनी प्रबल शक्ति का आभास हुआ है.
Humanity wins, congratulations to each one of SSR warriors, first time I felt such strong force of collective consciousness, AMAZING ????????????#CBITakesOver
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 19, 2020
वहीं इस मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, शेखर सुमन, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, संबित पात्रा समेत कई लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail ???????? #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
CBI jay ho
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 19, 2020
CBI SUSHANT SINGH RAJPUT
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 19, 2020
सत्यमेव जयते!
— Parth Pawar (@parthajitpawar) August 19, 2020
इस मुद्दे को लेकर बिहार में प्रमुखता से आवाज उठा रहे शेखर सुमन ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "मैं आखिरी बार नहीं समझ पा रहा हूं कि कितना खुश हुआ हूं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले की वजह आज ये सच्चाई की जीत है. 130 करोड़ लोगों के भावनाओं की जीत है. देर आए दुरुस्त आए. एक बार हम रास्ते पर आ जाते हैं तो रास्ता भले ही कठनाईयों से भरा होगा लेकिन उस पर जीत जरूर होगी."
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच CBI करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला