मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की आज की पूछताछ खत्म हो गई है. एजेंसी की टीम ने करीब आठ घंटे तक रिया से पूछताछ की. अभिनेत्री को कल भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
आज की पूछताछ खत्म होने के बाद मुंबई पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची. पुलिस की टीम के साथ रिया अपने घर के लिए रवाना हुई.
घर के सामने रिया की गाड़ी रुकी लेकिन रिया गाड़ी से नहीं उतरी. फिर पुलिस के साथ ही रिया सांताक्रूज थाने पहुंचीं. रिया के साथ उनके भाई शोविक भी मौजूद रहे. थाने में कुछ देर रुकने के बाद रिया पुलिस की भारी सुरक्षा में घर पहुंचीं.
सीबीआई के सवाल
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रिया से सवाल किया कि कैसे वह दिवंगत अभिनेता के संपर्क में आई. कब उसने अभिनेता के साथ डेटिंग करना शुरू किया. सुशांत के साथ उसके रिश्ते कैसे थे.
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने पूछा कि यूरोप यात्रा के दौरान क्या हुआ था. कब वह सुशांत को इलाज के लिए ले गईं. क्यों उन्होंने सुशांत के पिता के कॉल को नजरअंदाज कर दिया, जब उन्होंने उनके इलाज की विस्तृत जानकारी मांगी.
रिया से यह भी पूछा गया कि क्यों उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर छोड़ दिया और क्यों उन्होंने उनके मैसेज को नजरअंदाज किया और उनका नंबर ब्लॉक कर दिया.
सवाल किया गया कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में कब पता लगा. उन्हें इसकी सूचना किसने दी. वह सुशांत के फ्लैट कब गई. वह कूपर अस्पताल कब गईं और कैसे वह सुशांत के शव को देखने में सफल हुईं.
सुशांत सिंह राजपूत केस: रिया चक्रवर्ती के जवाब से CBI संतुष्ट नहीं, कल भी हो सकती है पूछताछ