नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत केस की CBI जांच की मांग करने वाली एक और PIL पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया. जनहित याचिका एक लॉ स्टूडेंट ने दाखिल की थी. इसपर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस (CJI) एसए बोबडे ने कहा कि केंद्र ने जानकारी दी है कि जांच CBI को दी जा चुकी है.
याचिकाकर्ता ने कहा कि सिफारिश बिहार सरकार ने की है, महाराष्ट्र सरकार ने नहीं की है. इसपर CJI ने पूछा कि आप हैं कौन? आपका केस से कोई संबंध नहीं है. मृतक के पिता मुकदमा लड़ रहे हैं.
बता दें कि बिहार सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सौंप दी है. सीबीआई ने गुरुवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मामला दर्ज किया है. इस मामले में एजेंसी आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है. मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटके मिले थे. मुंबई पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.