मुंबई: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक एक टेलीविजन विज्ञापन से नाराज हैं. इसमें रणवीर सिंह सुशांत सिंह राजपूत का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे सुशांत के फैंस ने शनिवार को सोशल मीडिया पर 'RanveerIsJoker' को ट्रेंड कराना शुरू कर दिया है.
सुशांत के प्रशंसकों की मानें तो रणवीर सिंह दिवंगत अभिनेता की मृत्यु के लंबे समय बाद उनके कॉमर्शियल के जरिए पब्लिसिटी पाने के फिराक में हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर 'रणवीर इज जोकर' को ट्रेंड कराने लगे.
इस दौरान रणवीर सिंह पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने हैशटैग रणवीर सिंह इज जोकर का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'इस जोकर और इसके गिरोह के जरिए हमारे प्रिय सुशांत से फिल्में छीनने की योजना को कभी नहीं भुलाया जाएगा. हम आपको और बॉलीवुड को आश्वस्त कराएंगे कि हम आपको पहले से कहीं अधिक खराब महसूस कराते रहेंगे. आप चाहकर भी उनकी मुस्कान को नहीं भूला सकते.'
क्या है मामला?
दरअसल, रणवीर सिंह टेलीविजन विज्ञापन में बिंगो खाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एड में रणवीर ने मार्स, फैंटम, एलियन जैसे शब्द का इस्तेमाल किया हैं. बता दें कि सुशांत को स्पेस और साइंस में काफी दिलचस्पी थी. इस विज्ञापन को दिवंगत अभिनेता के फैंस उनसे जोड़कर देख रहे हैं और रणवीर सिंह पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.