सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में अब उनके पिता का बड़ा बयान आया है. सुशांत के पिता केके सिंह ने पहली बार कैमरे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुजरिम भाग रहे हैं, पटना पुलिस की सभी मदद करें. उनका बयान ऐसे वक्त में आया है जब  बिहार से महाराष्ट्र इस मामले की जांच करने गई बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. वहीं खबरें आ रही है की रिया चक्रवर्ती भी फरार हो गईं हैं.


केके सिंह ने कहा,'' पहले 40 दिनों तक मुंबई पुलिस ने मामले की जांच नहीं की. अब मुजरिम भाग रहे हैं. जांच में बिहार पुलिस की मदद करें.'' उन्होंने कहा,'' 25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है, 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा परन्तु 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.''


केके सिंह ने आगे कहा,'' इसके बाद मैंने पटना जाकर थाने में FIR दर्ज की. पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई. परंतु मुजरिम अब भाग रहे हैं, हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें.''


दरअसल बिहार पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया है कि मुंबई पुलिस ने पटना पुलिस के पुलिस अधीक्षक (SP) विनय तिवारी को 'जबरदस्ती क्वारंटाइन' कर दिया है. विनय तिवारी मामले में बिहार पुलिस की जांच का नेतृत्व करने के लिए मुंबई गए थे, लेकिन बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया है. तिवारी के हाथ पर क्वारंटाइन की मुहर भी लगा दी गई है जिससे संकेत मिलता है कि वह 15 अगस्त तक क्वारंटाइन रहेंगे.


बता दें कि बिहार पुलिस सुशांत के पिता कृष्ण कुमार की ओर से रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने के बाद से जांच के लिए जरूरी दस्तावेज लेने और बयान दर्ज कराने मुंबई पहुंची है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका विरोध किया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि 'विनय तिवारी के साथ जो कुछ भी हुआ है, वो सही नहीं है. यह राजनीतिक मु्द्दा नहीं है. हमारे डीजीपी उनसे बात करेंगे.'


इसी बीच रिया चक्रवर्ती 'फरार'


बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिछले कुछ दिनों से लापता होने की खबर है. हालांकि उनके वकील ने कहा है कि वह फरार नहीं हैं. अभिनेत्री के अधिवक्ता सतीश मानेशिंदे ने कहा, "बिहार पुलिस का यह तर्क सही नहीं है कि रिया चक्रवर्ती लापता हैं. उनका बयान मुंबई पुलिस ने दर्ज किया है. उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग किया है और जब भी उन्हें बुलाया गया वो गईं."


कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रिया कुछ दिन पहले आधी रात को अपने परिवार के साथ बिल्डिंग से चली गईं थीं। यह भी कहा गया था कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने प्राथमिकी में रिया समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते ही रिया लापता हो गईं थीं.


पिछले हफ्ते रिया ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए कहा था, "सत्यमेव जयते. सत्य की जीत होगी." बता दें कि सुशांत को 14 जून को उनके आवास पर फांसी से लटका हुआ पाया गया था और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि अभिनेता ने आत्महत्या की थी. इस मामले की मुंबई और बिहार पुलिस जांच कर रही है.