नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने कहा कि वे और उनकी बेटियां ही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमने वरुण सिंह को हमारे वकील के रूप में अधिकृत किया है और उनके माध्यम से परिवार का प्रतिनिधित्व करने के लिए वरिष्ठ वकील विकास सिंह हैं. इसके अलावा अगर कोई परिवार के सदस्य होने का दावा करता है तो हम सहमति नहीं देते हैं.
उधर सुशांत सिंह राजपूत की भाभी नूतन सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट भगवान का मंदिर है. भगवान के घर में देर है अंधेर नही है. सच्चाई को कोई हरा नहीं सकता है. हम सभी को इसकी उम्मीद थी कि भगवान के घर से जो भी आएगा उसका स्वागत किया जाना चाहिए और आज ये फैसला स्वागत योग्य है. हम उनका धन्यवाद करते हैं.”
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में चल रही सीबीआई जांच को मंजूरी देते हुए कहा कि इस मामले में दर्ज किसी भी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेंसी करेगी. कोर्ट ने सीबीआई की जांच को विधिसम्मत बताते हुये कहा कि एक निष्पक्ष, सक्षम और स्वतंत्र जांच समय की मांग है. कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की सहमति देने में सक्षम थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच को लेकर उसके पक्ष और विरोध में चल रही राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि इस अभिनेता के पिता की शिकायत पर रिया चक्रवती और छह अन्य के खिलाफ शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करके पटना पुलिस ने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. अभिनेता के पिता ने इन सभी पर अपने 34 साल के बेटे को आत्महत्या के लिये बाध्य करने का आरोप लगाया है.