अगर रिया द्वारा हार्ड ड्राइव्स नष्ट करने की बात सही तो ये सुशांत को मारने की साजिश थी- वकील विकास सिंह
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील ने कहा कि सबसे पहले मुबंई पुलिस आयुक्त और इलाके के डीसीपी का निलंबन हो.
नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में रोज नई बातें और तथ्य सामने आ रहे हैं. इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिद्धार्थ पिठानी ने ये कबूल किया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ने से पहले हार्ड ड्राइव्स को नष्ट किया था. इस पर सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा कि अगर ये सच है तो स्पष्ट रूप से स्थापित होता है कि सुशांत सिंह राजपूत को मारने की साजिश थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि इस पूरे प्रकरण में कुछ बहुत ही भयावह है और ऐसा प्रतीत होता है कि मामले में कुछ बड़े लोगों की संलिप्तता है. पहली बात यह होनी चाहिए कि मुंबई पुलिस आयुक्त और उस क्षेत्र के डीसीपी का निलंबन हो.”
If this is true then this clearly establishes there was a conspiracy to kill #SushantSinghRajput: Vikas Singh, lawyer of Sushant Singh's father on media reports about Siddharth Pithani's confession that Rhea Chakraborty destroyed hard drives before leaving Sushant's residence pic.twitter.com/f8ULDDymoV
— ANI (@ANI) August 26, 2020
एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती सहित इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
उधर इस मामले में ड्रग्स एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने केस दर्ज कर लिया है. एनसीबी ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, जया शाहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है. अब एनसीबी की टीम जांच के सिलसिले में मुंबई जाएगी. इस मामले की जांच दिल्ली जोनल डायरेक्टर आईपीएस केपीएस मल्होत्रा की टीम करेगी. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को ड्रग्स देने का आरोप है. अभिनेत्री पर खुद भी ड्रग्स लेने और डील करने का आरोप है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सुशांत को लेकर कहा- वो खुद के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं ?