'कूपर अस्पताल के स्टाफ की करें सुरक्षा', Sushant Singh Rajput की मौत पर नए दावे के बाद बहन की PM मोदी से अपील
Sushant Death Cause: एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के ढाई साल बाद मुंबई के कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने दावा किया है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी. अब सुशांत की बहन ने सरकार से गुहार की है.
Sushant Singh Rajput Latest News: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद इस मामले में एक नया मोड़ आया है. सुशांत (Sushant Singh Rajput) का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक मेंबर ने बड़ा दावा किया है. उस शख्स ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह फंदे से लटकने के दौरान दम घुटना बताया गया था.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत जून 2020 में हुई थी. मुंबई (Mumbai) के कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) के मॉर्चुअरी स्टाफ ने सुशांत की लाश का पोस्टमार्टम किया था. रूपकुमार शाह पोस्टमार्टम करने वाली टीम के ही एक मेंबर हैं. रूपकुमार ने हाल ही में एक इंटव्यू में कहा, ''यह ढाई साल पहले की बात है, जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. बॉडी को देखकर मैं अपने सीनियर के पास गया और मैंने कहा कि ये सुसाइड का मामला नहीं लग रहा है. सुशांत के गले पर जो निशान था वो फंदे से लटकने वाला नहीं लग रहा था. उसे देखकर लग रहा था कि तड़पन छूटने के बाद जैसा मार्क होता है वैसा था.'
एक्टर का पोस्टमार्टम करने वाले अटॉप्सी स्टाफ के मेंबर शाह का कहना ये भी है कि उन्होंने अपने सीनियर को जब ये बताया तो उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया था और कहा था कि इस बारे में बात में चर्चा की जाएगी. रूपकुमार शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रूपकुमार कह रहे हैं, 'जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तब हमें कूपर अस्पताल में 5 शव पोस्टमार्टम के लिए मिले थे. इसमें से एक वीआईपी शव था. जब हम पोस्टमार्टम करने के लिए गए तो पता चल कि ये शव सुशांत का था. उनके शरीर पर कई निशान थे. गले पर भी दो-तीन निशान थे.'
सुशांत की बहन ने पीएम मोदी से अपील
वहीं, पुलिस सुशांत की मौत को आत्महत्या बताकर केस बंद कर चुकी है. मगर, अब अटॉप्सी स्टाफ के मेंबर का यह दावा किए जाने पर कि 'सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था', ऐसे में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रूपकुमार की सुरक्षा को लेकर मांग की है. इस बारे में उन्होंने पीएम मोदी को मेंशन कर ट्वीट भी किया है.
We have to make sure safety of RoopKumar Shah is insured. 🙏 CBI Make SSRCase TimeBound @narendramodi @AmitShah #SushantSinghRajput https://t.co/suY8sCuwrU
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) December 26, 2022
जून 2020 में सुशांत का पोस्टमार्टम कूपर अस्पताल में किया गया था. उस दौरान कहा गया था कि एक्टर के शरीर पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं. पुलिस ने कहा था कि ये मामला आत्महत्या का लग रहा है.
अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी
कूपर अस्पताल के मॉर्चुअरी स्टाफ मेंबर रूपकुमार शाह का दावा है कि सुशांत की मौत सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर था. अब इस बड़े दावे के बाद क्या होता है ये देखने वाली बात होगी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी. उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका पाया गया था. आज भी सुशांत की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई है.
यह भी पढ़िए: