सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई ने कहा- खबर मिली तो विश्वास नहीं हुआ, मां की मन्नत पूरी करने पिछले साल आए थे ननिहाल
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बिहार बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जब ये खबर मिली तो विश्वास नहीं हुआ.
पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पूर्णियां में मलडीहा गांव के रहने वाले थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से फैंस सदमे हैं. उनके चचेरे भाई और बिहार में बीजेपी के विधायक नीरज सिंह को जब ये खबर मिली तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ.
नीरज सिंह ने एबीपी न्यूज़ के कहा, ‘’इस दुखद समाचार से काफी मर्माहत हैं. मेरा अपना चचेरा भाई है. एक साल पहले मेरे घरवास में सहरसा आए थे. काफी दिनों बाद अपने गांव मलडीहा भी मेरे साथ गए थे. गांव से लौटकर सुशांत अपने ननिहाल खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र में बोरने गांव भी गए थे.पिछले साल वो खगड़िया अपने मुंडन संस्कार में शामिल हुए था. अपनी मां की मन्नत को पूरा करने ननिहाल भी गए थे.’’
बता दें कि अभिनेत सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया है. उनके नौकर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन था और उनका इलाज चल रहा था. उनके घर से दवाइयां और प्रिसक्रिप्शन मिले हैं. पुलिस को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिसके मुताबिक अभिनेता डिप्रेशन का इलाज करवा रहे थे. फिलहाल उनके घर से अभी कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं किया गया है. हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत ने किस वजह से सुसाइड किया है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत ने किस वजह से सुसाइड किया है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
अभिनेता ने काई पो चे फिल्म से अपने बॉलीवुड के सफर की शुरुआत की थी. शुद्ध देसी रोमांस, छिछोरे, राब्ता और सोन चिरैया जैसी फिल्में भी की. उनकी सबसे मशहूर फिल्म एमएस धोनी मानी जाती है. इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. उनके सुसाइड की खबर से फैंस सदमे में हैं. टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता से वे मशहूर हुए थे.