सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने आरोप लगाया है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने उनका इस्तेमाल किया और फिर छोड़ दिया. इस मामले की मुख्य आरोपी रिया के पहली बार मीडिया के सामने आने और अपने बचाव में सफाई पेश करने के बाद सुशांत के बाद विकास सिंह ने ये आरोप लगाया है. उन्होंने साथ ही पूछा कि रिया ने सुशांत की स्थिति के बारे में परिवार को क्यों नहीं बताया?


14 जून को मुंबई के अपने घर में आत्महत्या करने वाले बॉलीवुड स्टार सुशांत की मौत के मामले रिया के खिलाफ सीबीआई, ईडी और एनसीबी अलग-अलग मामलों में जांच कर रही है. इस सबके बीच रिया ने पहली बार 27 अगस्त को एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा.


'सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में परिवार को क्यों नहीं बताया?'


रिया के इंटरव्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए विकास सिंह ने कहा कि रिया ने सिर्फ झूठ बोला और गलत तथ्य पेश किए. उन्होंने साथ ही कहा कि रिया ने सुशांत का इस्तेमाल किया, उनकी कमाई पर ऐश किया और जब काम हो गया तो फिर ‘टिश्यू पेपर’ की तरह इस्तेमाल कर फेंक दिया.


विकास सिंह ने साथ ही सुशांत की मानसिक स्थिति को लेकर रिया के दावों को भी गलत करार दिया. उन्होंने सवाल खड़ा किया कि अगर सुशांत की मानसिक स्थिति और उसके इलाज के बारे में सिर्फ रिया को पता था तो उन्होंने पहले ही या फिर 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद उनकी बहन को इसके बारे में क्यों नहीं कुछ भी बताया.


फिलहाल इस मामले में सीबीआई लगातार जांच कर रही है और एजेंसी ने आज इस संबंध में रिया चक्रवर्ती को पूछताछ में शामिल होने के लिए समन किया है. सीबीआई पहले ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से इस बारे में पूछताछ कर चुकी है.


ये भी पढ़ें


क्या D-कंपनी से जुड़ा हैं सुशांत सिंह केस में ड्रग्स का कनेंक्शन? NIA से जांच की मांग हुई तेज


सुशांत सिंह केस में ड्रग्स की गुत्थी को सुलझाने के लिए ओडिशा पुलिस आई सामने, सहयोग करने का किया वादा