Sushil Kumar Gupta-Ajay Makan Story: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार (27 फरवरी, 2024) को हरियाणा से अपने उम्मीदवार का ऐलान किया. आप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दल की राजनीतिक मामलों की कमेटी की बैठक के बाद सुशील कुमार गुप्ता का नाम घोषित किया. सुशील कुमार गुप्ता राज्यसभा के पूर्व सदस्य हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित सूबे के कुरुक्षेत्र से कैंडिडेट बनाया गया है.


सुशील गुप्ता पहले कांग्रेस में थे. आप की ओर से उन्हें लोकसभा सीट का कैंडिडेट बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके साथ कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन के साथ हुई पुरानी बातचीत का अंश और फोटो वायरल होने लगे. यह पूरा किस्सा तब का है जब सुशील कुमार गुप्ता कांग्रेस में थे और वह पार्टी से इस्तीफा देने अजय माकन के पास पहुंचे थे. 


कांग्रेस नेता ने तब किया था दावा- सुशील गुप्ता के पास है राज्यसभा का ऑफर


सुशील कुमार गुप्ता ने जब कांग्रेस छोड़ी थी तब पार्टी के सीनियर नेता अजय माकन ने दावा किया था कि उनके पास राज्यसभा का ऑफर है. कांग्रेस नेता ने इस बात का खुलासा एक्स पोस्ट के जरिए किया था. 3 जनवरी, 2018 को माइक्रो ब्लॉगिंग मंच पर अजय माकन ने पोस्ट के जरिए बताया था- 28 नवंबर को सुशील कुमार गुप्ता इस्तीफा सौंपने आए थे. 



अजय माकन से सुशील गुप्ता की और क्या हुई थी बातचीत?


अजय माकन के पोस्ट के मुताबिक, "मैंने उनसे इस्तीफे की वजह पूछी थी. मैंने कहा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? सुशील कुमार गुप्ता का जवाब आया- सर, मुझसे राज्यसभा का वादा किया गया है." कांग्रेस के सीनियर ने सुशील कुमार गुप्ता के जवाब के बाद हल्की सी मुस्कान देते हुए कहा था कि यह संभव नहीं है जिस पर सुशील कुमार गुप्ता भी हंसते हुए बोले थे- सर, आप नहीं जानते हैं.


घटनाक्रम के 40 दिन बाद आप ने बना दिया था राज्यसभा का कैंडिडेट


रोचक बात है कि इस घटनाक्रम के करीब 40 दिन बाद सुशील कुमार गुप्ता को आप की ओर से राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया गया था. वैसे, अजय माकन ने तब सुशील कुमार गुप्ता की उनकी चैरिटी से जुड़े काम के लिए तारीफ भी की थी.  


कौन हैं सुशील कुमार गुप्ता?


हरियाणा के जींद के रहने वाले 62 साल के सुशील कुमार गुप्ता राजनीति से इतर जाने-माने कारोबारी हैं. दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में उनके कई स्कूल हैं.