BJP Slams Bihar Government: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार (28 दिसंबर) को बिहार सरकार के शीर्ष राजनीतिक अधिकारियों और सीनियर नौकरशाहों की आवाजाही के लिए एक नया जेट विमान और एक हेलीकॉप्टर खरीदने के फैसले की कड़ी आलोचना की है. बीजेपी ने राज्य सरकार से इस फैसले पर एक बार फिर से विचार करने की मांग भी की. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य कैबिनेट की मंजूरी उचित नहीं थी. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के दबाव में यह फैसला लिया गया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह (तेजस्वी) अगले मुख्यमंत्री बनेंगे.


सुशील मोदी ने बिहार सरकार के इस फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि जेट विमान का इस्तेमाल बिहार में नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, "क्योंकि राज्य में कुछ ही रनवे हैं. इसकी बजाय इस नए प्लेन का इस्तेमाल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 2024 में प्रधानमंत्री बनने के सपने को पूरा करने के लिए किया जाएगा."


'तेजस्वी यादव के दबाव में लिया फैसला'


बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जेट खरीदने की मंजूरी देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टर और जेट विमान खरीदने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी उचित नहीं है. अब राज्य सरकारें इन्हें खरीदती नहीं, बल्कि लीज पर लेती हैं. तेजस्वी यादव को लगता है कि वह अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, इसलिए उनके दबाव में जेट विमान और हेलीकॉप्टर खरीदे गए.”


उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए. ऐसा लगता है कि 2024 के आम चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार के लिए देशभर में जाने के लिए जेट प्लेन और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. 


बिहार के मंत्री ने दिया जवाब


बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी को पहले लगा कि विमान की जरूरत है और अब लगता है कि मंजूरी दबाव में आ गई है. बिहार के वित्त मंत्री ने आगे कहा, “आप समझ सकते हैं कि उनकी (बीजेपी) किस तरह की मानसिकता है. अगर उनमें साहस होता तो वो इस बात को स्वीकार करते कि पहले उन्होंने ही इस बात के लिए हामी भरी थी कि राज्य को नए विमान की जरूरत है.'' 


बता दें कि एडिशनल चीफ सेकेट्री (कैबिनेट) एस सिद्धार्थ ने मंगलवार (27 दिसंबर) को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने लंबी दूरी की यात्रा के लिए नए विमान खरीदने को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा, "कैबिनेट ने वीआईपी और वीवीआईपी की आवाजाही के लिए एक नया जेट इंजन प्लेन (10+2 सीटर) और एक एडवांस हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला किया है." उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के पास 'किंग एयर सी-90 ए/बी' विमान और 'वीटी-ईबीजी' हेलिकॉप्टर है. इसके अलावा, दो हेलीकॉप्टर Dauphin SA365N, VT-ENU अंडर मेंटेनेंस पर हैं. वे जल्द ही उड़ान भरने के लिए फिट होंगे.


इसे भी पढ़ेंः-


Kandukur Stampede: टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़, 7 लोगों की मौत