नई दिल्ली/पटना : बिहार की राजनीति में गठबंधन को लेकर लगातार अलग-अलग संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ जहां लालू यादव गठबंधन को लेकर साफ दावा कर रहे हैं कि यहां कोई दरार नहीं है, वहीं नीतीश कुमार बीजेपी पर नरम नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि बीजेपी भी अब नीतीश पर नरम है. जीएसटी के मुद्दे पर नीतीश का समर्थन मिलने के बाद बिहार के बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने उनका धन्यवाद किया है.
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव कर करारा हमला किया
इसके साथ ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव कर करारा हमला किया है. जीएसटी लागू होने के बाद एबीपी न्यूज ने बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी से भी बात की जो जीएसटी पर बनाई गई राज्यों के वित्त मंत्रियों की कमेटी के अध्यक्ष थे. सुशील मोदी जीएसटी पर होने वाले कार्यक्रम का बहिष्कार करने को लेकर लालू पर हमला बोला. साथ ही नीतीश को धन्यवाद दिया.
नीतीश पर नरम तेवर दिखाते हुए कहा कि 'हमने भी शराबबंदी का समर्थन किया'
सुशील मोदी ने कहा कि 'लालू यादव का कहां यह सब समझ में आने वाला है. उन्हें तो बस बेनामी संपत्ति समझ में आती है.' इसके साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर नीतीश के समर्थन पर सुशील मोदी ने कहा कि अच्छे कामों में समर्थन मिलना ही चाहिए. बीजेपी नेता ने नीतीश पर नरम तेवर दिखाते हुए कहा कि 'हमने भी शराबबंदी का समर्थन किया है.'