हैदराबाद एनकाउंटर पर बोले सुशील मोदी, अगर जिंदा पकड़े जाते तो बेहतर होता
सुशील मोदी ने कहा कि मुझे पता चला कि उन चार अपराधियों को एनकाउंटर में मारा गया है. बेहतर होता कि उन अपराधियों को पकड़ा जाता, लेकिन क्या परिस्थिति थी कि उनका एनकाउंटर करना पड़ा.

पटना: हैदाराबाद में आज सुबह हुए एनकाउंटर को लेकर देश के राजनेता अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां एक बड़ा तबका इस एनकाउंटर के समर्थन में दिखाई दिया वहीं कुछ नेताओं ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मामले पर अपना बयान दिया है.
सुशील मोदी ने कहा कि हैदराबाद में एक महिला को जिस तरह से रेप करके उसे जलाया गया, उसकी हत्या की गई वो बेहद शर्मनाक था. मुझे पता चला कि उन चार अपराधियों को एनकाउंटर में मारा गया है. बेहतर होता कि उन अपराधियों को पकड़ा जाता, लेकिन क्या परिस्थिति थी कि उनका एनकाउंटर करना पड़ा. इसलिए इसके बारे में कोई टिप्पणी नही करनी है.
सुशील मोदी ने कहा कि बस इतना ही कहना चाहता हूं कि उन्हें जिंदा गिरफ्तार किया जाता तो शायद ज्यादा बेहतर होता. गिरफ्तार किए भी गए, तो भागने लगे या पुलिस पर हमला कर दिया, उसी में उनका एनकाउंटर हुआ. इस पर मैं कोई टिप्पणी नही करना चाहूंगा. ये पुलिस का काम है. पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा.
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है बेहद शर्मनाक है चाहे वो बिहार में हो या फिर हैदराबाद में. इसमें आदमी की मानसिकता को बदलने की जरूरत है ये जो पुरूष महिलाओं की जिस निगाह से देखते हैं, तो इसमें कड़े से कड़े कानून बनाने की आवश्यक्ता है, लेकिन पूरे समाज को इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है.
मोदी ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि आज परिवार को ये सोचना होगा कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, जो भी रेप करने वाला लड़का है तो उसके घर के लोगों को भी चिंतन करना होगा कि हमारे लड़के क्या कर रहे हैं. हमारे पुरुष क्या कर रहे हैं, तो इस विषय मे जो कुछ भी हुआ है बेहद दुखद है बेहद दर्दनाक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
