जेपी नड्डा-नीतीश कुमार की मुलाकात से आरजेडी हताश- सुशील मोदी
जेपी नड्डा रविवार को बिहार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की. बिहार में इस साल चुनाव होने हैं. इसी लिए पार्टी अभी से तैयारियों में जुट गई है.
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की मुलाकात को एकजुटता का प्रतीक बताया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और नीतीश कुमार मुलाकात हुई. दोनों के बीच परस्पर विश्वास और सम्मान के वातावरण में सार्थक बातचीत हुई. विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले एनडीए के दो प्रमुख दलों के शीर्ष नेतृत्व में संवाद ने जनता को एकजुटता का जो संदेश दिया है, उससे आरजेडी को अभी से पसीने आने लगे और उनकी जुबान लड़खड़ाने लगी.आरजेडी हताश में है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के 11 जिलों में अपने पार्टी कार्यालय का रिमोट से उद्घाटन किया. नड्डा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. नड्डा का बचपन पटना में बीता है. बचपन को याद करते हुए उन्होंने बिहार में बीजेपी की तारीफ की. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को पैसा दिया और सीएम नीतीश ने बिहार का विकास किया.
बीजेपी की पार्टी ही परिवार
जेपी नड्डा ने कहा, ''पार्टी को चलाने के लिए कार्यालय की जरूरत है. देश में 590 जिलों में बीजेपी कार्यालय के लिए जमीन ले ली गई है. 487 कार्यालय का निर्माण हो चुका है. इन सभी कार्यालयों में वीडियो और ऑडियो के साथ ई-लाइब्रेरी भी बनाई गई है. हमारी पार्टी विचार की पार्टी है. बीजेपी कार्यकर्ता की पार्टी है. पार्टी आगे बढ़ेगी इसको कोई नहीं रोक सकता. बीजेपी कार्य करती है. धारा 370 हमने हटाई. कभी किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. मोदी की सरकार और भाई अमित शाह की इच्छा शक्ति के कारण धारा 370 हटाई गई. '' ट्रंप का दौरा: 100 करोड़ खर्च के दावे पर प्रियंका गांधी ने उठाया सवाल, पूछा- किस मंत्रालय ने दिया कितना पैसा?
CAA पर संजय निरुपम बोले- अपनी भूमिका स्पष्ट करें सीएम उद्धव ठाकरे