पटना: लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक रैली के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के बेटे की शादी में घुसकर उत्पात मचाने की धमकी दी थी. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अब सुशील मोदी ने बेटे की शादी का कार्यक्रम स्थल बदल दिया है.


पहले शादी समारोह 03 दिसम्बर, 2017 को दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक बजे राजेन्द्र नगर स्थित शाखा मैदान से होना था. इसे अब बदलकर पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी कॉलेज मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी आमंत्रित मेहमानों को इसकी सूचना दी जा रही है. उपमुख्यमंत्री की ओर से बताया गया कि शादी कार्यक्रम सुशील मोदी को मिले सरकारी बंगले 5, देशरत्न मार्ग पर होना था. लेकिन इस बंगले में अभी पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव रह रहे हैं.


इसके बाद बिहार विधान परिषद के सभापति के सरकारी बंगले 3, देशरत्न मार्ग पर होना था. इस बंगले में तेज प्रताप यादव ने अवैध रूप से दोबारा कब्जा कर लिया है. इसलिए आखिर में इसे वेटनरी कॉलेज मैदान में शिफ्ट किया गया.


फिर बिगड़े बोल, तेज प्रताप बोले- मोदी-शाही पापी, नीतीश-सुशील
तेज प्रताप ने कल एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला. तेज प्रताप ने कहा, ''बिहा को पलटूराम की सरकार बर्बाद कर रही है. कृष्ण- अर्जून की जोडी से डरकर इसने रातों-रात सरकार बदल ली. हमारे विकास कार्यों से पलटूराम डर गया.''


तेज प्रताप यही नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी हमला बोला. तेज प्रताप ने पीएम मोदी और अमित शाह को पापी तक कह डाला. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को डेंगू फैलाने वाला बताया.