चारा घोटाला: लालू यादव दोषी करार, सुशील मोदी बोले- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई
सुशील मोदी ने सिलसिलेवार एक के बाद एक ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर निशाना साधा.

पटना: बिहार के चर्चित चारा घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा, "बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई." अदालत ने लालू को दोषी ठहराए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुशील मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, "जो बोया वो पाया. बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई. यह तो होना ही था." सुशील मोदी ने सिलसिलेवार एक के बाद एक ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर निशाना साधा.
जो बोया वो पाया !बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ।यह तो होना ही था ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 23, 2017
सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में खुद को इस मामले में एक याचिकाकर्ता बताते हुए लिखा, "मैं चारा घोटाले में पीआईएल दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं में से था. जिसका परिणाम सीबीआई जांच और पटना उच्च न्यायालय की निगरानी में आया है."
I was one of the petitioner in fodder scam PIL which resulted in CBI inquiry & monitoring by Patna H Court . — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 23, 2017
इसके बाद सुशील मोदी ने एक और ट्वीट में लालू और उनके परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, "जेल जाने की प्रक्रिया शुरू हुई. पिता, अब अगला कौन? लालू जानते हैं? उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहा. चाहे चारा घोटाला हो या फिर बेनामी संपत्ति. आज 'चारा' अगला 'लारा'?"
Process of going to Jail https://t.co/QHtfWx45qM father, next who ? Lalu knows ?Whole family involved in corruption .Either fodder scam or benami property ?Today चारा Next LaRa ? — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 23, 2017
उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी पिछले काफी दिनों से बेनामी संपत्ति को लेकर लालू प्रसाद के परिवार पर न केवल निशाना साध रहे हैं, बल्कि उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं. इसी खुलासे के तहत लारा एलएलपी नामक कंपनी सामने आई है, जिसके निदेशक व शेयरधारक लालू के परिवार के सदस्य हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
