नई दिल्ली: आखिरकार हरीश साल्वे को उनकी फीस मिल गई. कुलभूषण जाधव मामले में वकील हरीश साल्वे ने एक रुपये की फीस पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था. बीजेपी की दिग्गज नेता और भारत की विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने साल्वे की फीस देने के लिए उन्हें अपने घर बुलाया था. लेकिन ये दुर्भाग्य ही था कि इससे पहले ही सुषमा स्वराज का निधन हो गया था.


अब सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने वकील हरीश साल्वे को उनकी फीस दे दी है. सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- बांसुरी ने आपकी अंतिम इच्छा पूरी कर दी है, कुलदीप जाधव केस की फीस का जो सिक्का आप छोड़ गई थीं, उसने हरीश साल्वे जी को दे दिया है.


साल्वे ने कहा था, ''मैंने रात 8:50 पर उनसे बात की. यह एक बहुत ही इमोशनल बातचीत थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे उनके घर आना होगा और मिलना होगा. उन्होंने कहा- जो केस आपने जीता उसके लिए मैं एक रुपए आपको देना चाहती हूं. मैंने कहा कि बेशक मुझे वह कीमती फीस लेना चाहूंगा. उन्होंने मुझ से कहा कि कल 6 बजे आना."


बता दें कि कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने के लिए हरीश साल्वे ने सिर्फ एक रुपये की फीस ली थी. वहीं पाकिस्तानी पक्ष के वकील ने करीब 20 करोड़ रुपये लिए थे. हरीश साल्वे के एक रुपये फीस लेने की जानकारी खुद सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर दी थी. सुषमा स्वराज ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को भारत के लिए एक महान जीत बताया था.


अगस्त महीने में सुषमा स्वराज को याद करते हुए उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने कहा था कि वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त थीं, वो बहुत सरल और सुलझी थीं वो मेरे लिए सीख का भंडार थीं.